नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट हमेशा से भावनाओं का खेल रहा है. मैदान पर दोनों देशों के खिलाड़ी जब आमने-सामने होते हैं, तो सिर्फ जीत-हार की बात नहीं होती, देश की भावनाएँ भी जुड़ जाती हैं.
पिछले कुछ समय में कई बार भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाई थी लेकिन अब एक तस्वीर ने फिर से बहस छेड़ दी है. दरअसल, हरभजन पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए.
कुछ महीने पहले भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बहुत बढ़ गया था. उस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे बड़े खिलाड़ियों ने साफ कह दिया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे.
हरभजन ने कहा था, “खून और पसीना एक साथ नहीं बह सकता.” इस फैसले की वजह से पूरी भारतीय चैंपियंस टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और पाकिस्तान फाइनल में पहुँच गया.
इसके बाद एशिया कप में भी सूर्यकुमार यादव की टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. फाइनल जीतने के बाद भी ट्रॉफी लेने से भारतीय टीम ने इनकार कर दिया था. महिला टीम ने भी वुमेंस वर्ल्ड कप में यही रवैया अपनाया था.
अब सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. यह तस्वीर अबू धाबी टी10 लीग की है. इसमें हरभजन सिंह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी से हँसते-मुस्कुराते हाथ मिला रहे हैं.
मैच में हरभजन की टीम एस्पिन स्टैलियंस थी और दहानी नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए खेल रहे थे. दहानी ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. उनकी टीम ने 4 रन से मैच जीत लिया.
Didn't play against Pakistan Legends and Now Shaking Hands with Pakistani Player 🤣
— Saith Usama (@Saith__Usama) November 19, 2025
That's Harbhajan Singh Daddoo for You 🤣
Appreciation for Dhani who defended 8 in the last over by picking up 2 wickets for just 3 runs.#T10 pic.twitter.com/aBC6KtfFYs
मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों का हाथ मिलाना और गले मिलना देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं. कोई इसे खेल की भावना बता रहा है, तो कोई इसे पहले के स्टैंड से उल्टा बता रहा है.
हाल ही में श्रीलंका में हुए ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन मैच के बाद दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बधाई दी.