नई दिल्ली: 19 नवंबर 2023 का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज भी एक बुरा सपना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगभग एक लाख दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा कर छठी बार विश्व कप अपने नाम किया था.
इस हार के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का सपना अधूरा रह गया था और उनके साथ करोड़ों भारतीयों को भी निराशा हाथ लगी थी. ठीक दो साल बाद यानी 19 नवंबर 2025 को उस जीत की सालगिरह पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने कुछ ऐसा किया कि भारतीय फैंस के जख्म हरे हो गए.
ट्रेविस हेड ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की वह मशहूर तस्वीर शेयर की जिसमें पूरी टीम ट्रॉफी के साथ पोडियम पर खड़ी है. कैप्शन में उन्होंने सिर्फ दो शब्द लिखे "हैप्पी बर्थडे."
ये पोस्ट देखते ही भारतीय फैंस समझ गए कि हेड किसका मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल, उस दिन को भारत के लिए "विश्व कप हारने का जन्मदिन" जैसा बता कर हेड ने हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी ले ली. सोशल मीडिया पर कुछ देर में ही मीम्स की बाढ़ आ गई और #TravisHead ट्रेंड करने लगा.
उस यादगार फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा की आक्रामक शुरुआत के बावजूद सिर्फ 240 रन बनाए थे. मिचेल स्टार्क (3 विकेट), पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने भारतीय मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया था.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही थी 47 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. हालांकि, ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने 15 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए.
मार्नस लाबुशेन (58*) के साथ 192 रनों की साझेदारी करके हेड ने भारत की हार पक्की कर दी. उनकी इसी पारी की वजह से वे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे.
दो साल बीत जाने के बाद भी भारतीय फैंस के लिए वो फाइनल हारना आसान नहीं हुआ है. 10 मैच लगातार जीतने के बाद फाइनल में मिली हार ने पूरे देश को हैरान कर दिया था.
ट्रेविस हेड का ये "हैप्पी बर्थडे" वाला पोस्ट देखकर एक बार फिर फैंस के जख्म हरे हो गए. हालांकि, ज्यादातर ने इसे स्पोर्टिंग मजाक के तौर पर लिया और हंसते-हंसते आगे बढ़ गए.