menu-icon
India Daily

अंडर-19 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन अभियान शुरू करेगा भारत

2024 के वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन के आधार पर 10 टीमों ने क्वालीफाई किया था. मेजबानी की वजह से जिम्बाब्वे हिस्सा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Under-19 World Cup schedule
Courtesy: Photo-ICC

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहला मैच 15 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे. विश्व कप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 41 मैच खेले जाएंगे. फाइनल 6 फरवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा. 

जिम्बाब्वे में हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, और क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मैच खेले जाएंगे. नामीबिया में नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड और एचपी ओवल नामीबिया में मैच होंगे. टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है.  फाइनल का रास्ता सुपर सिक्स चरण और सेमीफाइनल होते हुए तय करना होगा. भारतीय टीम ग्रुप ए में है. इस ग्रुप में अन्य तीन टीमें बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड है.

2024 के वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन के आधार पर 10 टीमों ने क्वालीफाई किया था. मेजबानी की वजह से जिम्बाब्वे हिस्सा है. अन्य पांच टीमों ने क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन स्पर्धाओं के माध्यम से अपनी जगह बनाई है. आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप लंबे समय से एक बड़ा टूर्नामेंट रहा है. यह ऐसा टूर्नामेंट है जो न केवल क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को, बल्कि दिग्गजों की अगली पीढ़ी को भी सामने लाता है. 

उन्होंने कहा कि ब्रायन लारा और सनथ जयसूर्या से लेकर विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और शुभमन गिल तक, इस आयोजन ने लगातार हमारे खेल के भविष्य को आकार दिया है. जिम्बाब्वे और नामीबिया में 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए हम तैयार और उत्साहित हैं."

ग्रुप में चार टीमें

भारतीय टीइस ग्रुप में अन्य तीन टीमें बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड है.

ग्रुप बी में जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड शामिल हैं.

ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका शामिल हैं.

ग्रुप डी में तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को जगह दी गई है.


अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारत के मैच

15 जनवरी: यूएसए बनाम भारत, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
17 जनवरी: भारत बनाम बांग्लादेश, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
24 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

3 फरवरी: पहला सेमीफाइनल, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
4 फरवरी: दूसरा सेमीफाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
6 फरवरी: फाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे