menu-icon
India Daily

'घुंघराले बालों की उनसे होती थी तुलना', श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित कर सचिन ने सुनाया बचपन का किस्सा

पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में सचिन तेंदुलकर ने बाबा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनसे जुड़ी यादें साझा कीं। कार्यक्रम में पीएम मोदी, आंध्र प्रदेश के नेता और कई हस्तियों ने भी भाग लिया.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Sachin Tendulkar India Daily
Courtesy: Facebook

नई दिल्ली: पुट्टपर्थी में बुधवार को आयोजित श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भारत के पूर्व क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस विशेष मौके पर उन्होंने बाबा से जुड़े अपने शुरुआती अनुभवों को याद किया और बताया कि कैसे बचपन में उनके घने और घुंघराले बालों की तुलना लोग अक्सर सत्य साईं बाबा के हेयरस्टाइल से किया करते थे. सचिन के अनुसार, बाद में जब उनकी मुलाकात बाबा से हुई, तो वह उनके जीवन के सबसे प्रेरणादायक पलों में से एक साबित हुई.

सचिन तेंदुलकर ने समारोह में कहा, 'हमारे प्यारे बाबा को मेरा हार्दिक प्रणाम. यह अवसर मेरे लिए बेहद खास है. पुट्टपर्थी की यह धरती लाखों लोगों को दिशा, सुकून और जीवन का उद्देश्य देती रही है. यहां आकर मन को अनोखी शांति मिलती है.'

1990 के दशक के मध्य में व्हाइटफील्ड में हुई थी पहली मुलाकात

उन्होंने याद किया कि उनकी पहली मुलाकात सत्य साईं बाबा से 1990 के दशक के मध्य में व्हाइटफील्ड में हुई थी. इसके बाद उन्हें कई बार बाबा से मिलने का अवसर मिला, जिसने उनके जीवन और सोच पर गहरा असर छोड़ा.

शताब्दी समारोह में आध्यात्मिक वातावरण से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गीत और सत्य साईं बाबा के जीवन की सेवा-भावना पर आधारित विशेष प्रस्तुतियां शामिल थीं. मंच पर आने वाले कलाकारों और वक्ताओं ने बाबा की शिक्षाओं, मानव सेवा और उनके वैश्विक प्रभाव को भी उजागर किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया

इस समारोह की गरिमा तब और बढ़ गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. पीएम मोदी ने इससे पहले श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर जाकर प्रार्थना की. उनके साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद थे. कार्यक्रम में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और जी. किशन रेड्डी सहित कई अन्य गणमान्य हस्तियां भी शामिल हुईं.

समारोह से पहले पुट्टपर्थी में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो आयोजित किया गया. सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी और लोग उत्साह से प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में विशेष इंतजाम किए थे, जिसमें बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती और निगरानी व्यवस्थाएं शामिल थीं.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सत्य साईं बाबा के जीवन और शिक्षाओं को समर्पित एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का सेट भी जारी किया. यह स्मारक संग्रहित वस्तुएं बाबा की आध्यात्मिक और मानवीय विरासत का प्रतीक मानी जा रही हैं.