menu-icon
India Daily

हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को जिम में गोद में उठाया, घर पर साथ की हनुमान पूजा, देखें तस्वीरें

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ नजर आए. उन्होंने माहिका को जिम में गोद उठाया और घर पर हनुमान जी की पूजा भी की.

Hardik Pandya Mahieka Sharma
Courtesy: hardikpandya93 (InstaGram)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी निजी जिंदगी के पर्दे के पीछे नहीं रखते. इंस्टाग्राम पर वे अक्सर फैंस को अपनी खुशी, परिवार और प्यार की झलक दिखाते रहते हैं. हाल ही में हार्दिक ने एक नया फोटो डंप शेयर किया है जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ कई प्यारी तस्वीरें और वीडियो हैं. 

इस बार फैंस को कपल का आध्यात्मिक पक्ष भी देखने को मिला. दोनों ने अपने घर पर हनुमान जी की पूजा की और हार्दिक ने खुद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस पर फैंस ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं.

हनुमान जी की पूजा में साथ नजर आए दोनों

हार्दिक के नए पोस्ट में सबसे खास तस्वीर वो है जिसमें वे और माहिका शर्मा एक-साथ हनुमान जी की पूजा करते दिख रहे हैं. दोनों ने ट्रेडिशनल कुर्ता-पायजामा और सलवार सूट पहना हुआ है. कपल एकदम ट्विनिंग लुक में था और पूजा के दौरान दोनों के चेहरे पर सुकून साफ दिख रहा था. फैंस को यह स्पिरिचुअल साइड बहुत पसंद आया.

जिम में साथ दिखे हार्दिक-माहिका

इस फोटो डंप में हार्दिक और माहिका जिम में भी साथ नजर आए. दोनों ने एक ही कलर के जिम वियर पहने थे. एक तस्वीर में हार्दिक ने माहिका को गोद में उठा रखा है और दोनों आईने के सामने सेल्फी ले रहे हैं. फैंस ने इसे “परफेक्ट कपल गोल” कहकर खूब तारीफ की.

यहां पर देखें हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की तस्वीरें-

बेटे अगस्त्य के साथ भी शेयर की तस्वीर

पोस्ट में हार्दिक ने अपने बेटे अगस्त्य के साथ खेलते हुए कई प्यारी तस्वीरें भी डाली हैं. इसके अलावा उनके पालतू कुत्तों के साथ मस्ती के वीडियो भी हैं. कैप्शन में हार्दिक ने सिर्फ तीन शब्द लिखे “माय बिग 3." फैंस समझ गए कि उनके लिए सबसे बड़ी खुशी क्रिकेट, परिवार और अब प्यार है.

नताशा के बाद नई शुरुआत

इससे पहले हार्दिक की शादी सर्बियन मॉडल और डांसर नताशा स्टैनकोविच से हुई थी. दोनों का एक बेटा अगस्त्य है. तलाक के बाद दोनों मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं. अब माहिका शर्मा के साथ हार्दिक की नई पारी शुरू हो चुकी है और फैंस इस जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.