menu-icon
India Daily

बुमराह-हार्दिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर! हैरान करने वाली है वजह

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Team India
Courtesy: Photo-Social Media Grab

नई दिल्ली: सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज से बाहर रह सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार , क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहे पांड्या फिलहाल 'पूरी तरह से सबसे छोटे प्रारूप पर ध्यान केंद्रित' करेंगे, जबकि बुमराह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वर्कलोड मैनेजमेंट योजना के तहत आराम दिया जाएगा.

पांड्या को 2025 एशिया कप के दौरान चोट लगी थी. श्रीलंका के खिलाफ भारत के आखिरी सुपर-फोर मैच में जो बेहद तनावपूर्ण था, उन्होंने पहला ओवर फेंका और एक विकेट लिया और फिर सीधे पवेलियन लौट गए. वह पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण फाइनल मैच में नहीं खेल पाए, जिसे भारत ने जीत लिया.

हार्दिक कर रहे ट्रेनिंग

हार्दिक इस समय अपनी क्वाड्रिसेप्स की चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं. वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी आरटीपी (रिटर्न टू प्ले) ट्रेनिंग कर रहे हैं. फिलहाल, क्वाड्रिसेप्स की चोट से वापसी के बाद उन्हें अपना कार्यभार बढ़ाना होगा और सीधे 50 ओवर खेलना जोखिम भरा होगा. टी20 विश्व कप तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम और हार्दिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. 

टी20 फॉर्मेट में करेंगे वापसी

रिपोर्ट में कहा गया है कि पांड्या अपनी मैच फिटनेस साबित करने के लिए बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल सकते हैं और मुंबई इंडियंस के कप्तान दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वापसी करेंगे. इस बीच, जनवरी में लगी गंभीर पीठ की चोट के बाद से बीसीसीआई बुमराह की फिटनेस का ध्यान रख रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ केवल तीन टेस्ट मैच खेले और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी उन्हें आराम दिया गया.

एकदिवसीय सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी, जिसका आखिरी मैच 6 दिसंबर को होगा. पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 9 से 19 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे. 50 ओवरों के विश्व कप में अभी दो साल बाकी हैं, इसलिए वनडे सीरीज का कोई खास महत्व नहीं है. सभी खिलाड़ी टी20 संस्करण के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे, जो अगले साल फरवरी-मार्च में होना है.