menu-icon
India Daily

'यह इस्लाम में हराम है', सुसाइड बॉम्बिंग को शहादत बताने वाले आतंकी उमर के वीडियो पर असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया

दिल्ली धमाके के आरोपी उमर का पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह सुसाइड बॉम्बिंग को शहादत बताता दिख रहा है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और अन्य मुस्लिम प्रतिनिधियों ने इस विचारों को खारिज किया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
AIMIM chief Asaduddin Owaisi India daily
Courtesy: @asadowaisi X account

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए धमाके के मुख्य आरोपी उमर उन नबी के एक पुराने वीडियो के सामने आने के बाद राजनीति और समुदाय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है. इस्लाम में आत्महत्या हराम है और निर्दोष लोगों की हत्या एक 'घोर पाप' है.एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली हमलावर उमर उन-नबी के उस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है जिसमें उन्होंने आत्मघाती बम विस्फोट को 'शहादत' के बराबर बताया है.

आत्मघाती बम विस्फोट की अवधारणा को गलत समझा गया है, इस आतंकवादी के दावे का खंडन करते हुए, ओवैसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ' सुसाइड हराम है और निर्दोषों की हत्या इस्लाम में सबसे बड़ा पाप माना गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता और यह सिर्फ आतंकवाद है.'

ओवैसी ने क्यों उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल?

ओवैसी ने अपने बयान में केंद्र सरकार से कई गंभीर सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने पूछा कि जब संसद में आश्वासन दिया गया था कि पिछले छह महीनों में कोई भी कश्मीरी युवक आतंकी संगठनों से नहीं जुड़ा है, तो आखिर यह नया आतंकी मॉड्यूल कहां से आया. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा एजेंसियों की भारी चूक का संकेत है और इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए.

मुस्लिम समुदाय ने भी क्यों किया विरोध?

उधर, वीडियो में आरोपी उमर अंग्रेजी में बड़ी सहजता से सुसाइड बॉम्बिंग को इस्लामी सिद्धांत बताते हुए दावा करता दिख रहा है कि इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. उसके इस तर्क का मुस्लिम समुदाय के भीतर से भी जोरदार विरोध हुआ है. जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहेमी ने कहा है कि आत्महत्या इस्लाम में हराम है और आत्मघाती हमला तो उससे भी बड़ा अपराध है क्योंकि इसमें निर्दोष लोगों की जान जाती है. 

कुरान को लेकर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि कुरान किसी भी परिस्थिति में नागरिकों को निशाना बनाने की अनुमति नहीं देता. दिल्ली धमाके की जांच में यह सामने आया है कि 10 नवंबर की शाम रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास उमर की कार में विस्फोट हुआ था. आरोपी डॉक्टर होने के साथ एक ऐसे आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा था जिसमें कई उच्च शिक्षित लोग शामिल थे. इसी वजह से इस वीडियो को भारत में आतंकवाद के नए चेहरे के रूप में देखा जा रहा है.

अन्य नेताओं ने क्या कहा?

ओवैसी और अन्य समुदायिक नेताओं का कहना है कि ऐसे विचार इस्लाम की शिक्षाओं के बिल्कुल विपरीत हैं और इन्हें किसी भी सामाजिक, धार्मिक या कानूनी आधार पर स्वीकार नहीं किया जा सकता. समुदाय के कई प्रतिनिधियों ने समाज से जागरूकता बढ़ाने और कट्टरपंथ फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.