menu-icon
India Daily

9 करोड़ किसानों को पीएम मोदी की सौगात, जारी की पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त

इस योजना का लाभ उठाकर आप 60 की उम्र के बाद पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के साथ 3000 रुपये हर महीने पेंशन पा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM modi
Courtesy: Photo-ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त किसानों के खाते में डाल दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये 9 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी है.

इस किस्त के लिए 18000 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में भेजे गए. इस बार किसानों को इस सौगात के लिए दिवाली के बाद तक का इंतजार करना पड़ा. हालांकि खाते में 2000 रुपये आने के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. 

इस योजना का लाभ उठाकर आप 60 की उम्र के बाद पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के साथ 3000 रुपये हर महीने पेंशन पा सकते हैं. इसके ल‍िए बहुत ही मामूली अंशदान (55 से 200 रुपये) देना होता है. यह अंशदान भी पीएम क‍िसान के पैसों से ही कट जाएगा. मतलब जेब से कुछ नहीं देना. 

यदि आपके खाते में 2,000 रुपये नहीं पहुंचे तो क्या करें?

जिन किसानों का नाम लाभार्थी सूची में है, लेकिन अभी तक उन्हें 21वीं किस्त नहीं मिली है, वे [email protected] पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं. वे पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबरों - 155261, 1800-115-526 (टोल-फ्री) या 011-23381092 पर भी कॉल कर सकते हैं. ये चैनल भुगतान संबंधी समस्याओं और योजना से संबंधित प्रश्नों के संबंध में सहायता प्रदान करते हैं.

किसान अपनी किस्त की स्थिति जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं. "किसान कॉर्नर" सेक्शन में, उन्हें "लाभार्थी स्थिति" विकल्प पर क्लिक करके अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी. अगर पंजीकरण संख्या याद नहीं है, तो आधार या मोबाइल विवरण का उपयोग करके "अपना पंजीकरण संख्या जानें" विकल्प के माध्यम से इसे प्राप्त किया जा सकता है. कैप्चा और ओटीपी दर्ज करने के बाद, सिस्टम भुगतान में देरी का कारण बताएगा.

भुगतान जमा न होने के संभावित कारण

अधूरी ई-केवाईसी, गलत बैंक खाता विवरण, या आधार से जुड़ी जानकारी में त्रुटियाँ, किस्त जमा न होने के सबसे आम कारण हैं. यह सुनिश्चित करने से कि बैंक खाता आधार से जुड़ा है और ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी, अगली किस्त बिना किसी समस्या के प्राप्त हो सकेगी. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी विसंगति से बचने के लिए पीएम-किसान पोर्टल पर अपने विवरण की समीक्षा करें.

देश भर में एक करोड़ से अधिक किसानों को धनराशि प्राप्त हुई

इस किस्त के तहत, केंद्र सरकार ने एक करोड़ से ज़्यादा किसानों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के ज़रिए 2,000-2,000 रुपये हस्तांतरित किए हैं. धनराशि जमा होने पर लाभार्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भी प्राप्त होगा.