ENG vs IND: 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट एक नए युग में कदम रखेगा. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में पहले टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ेगी. यह सीरीज न केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट की नई तस्वीर भी पेश करेगी.
इंग्लैंड ने जहां अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है, वहीं भारत की अंतिम एकादश को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. उप-कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि शुभमन गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे, जो पहले विराट कोहली की पोजीशन थी. पंत खुद नंबर 5 पर खेलेंगे. हालांकि, नंबर 3 की पोजीशन के लिए अभी कोई नाम पक्का नहीं है.
लीड्स में मौसम गर्म होने की संभावना है, जिसके चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव को भी प्लेइंग 11 में शामिल कर सकता है. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई होगी, जिनके साथ मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.
𝘍𝘳𝘰𝘮 unfinished business 𝘵𝘰 𝘯𝘦𝘸 𝘧𝘪𝘳𝘦, #𝘕𝘢𝘺𝘢𝘐𝘯𝘥𝘪𝘢 𝘪𝘴 𝘳𝘦𝘢𝘥𝘺! 💪
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 16, 2025
📅: Friday (June 20) onwards
📍: Headingley, Leeds
Dekhiye India's Tour of England, sirf Sony Sports Network ke TV Channels par! 📺#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND… pic.twitter.com/zkpc7DUOPi
भारत और इंग्लैंड के बीच ये पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर खेला जाएगा.
इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शुक्रवार, 20 जून 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर के 3:30 बजे से खेला जाएगा.
अगर आप इस मुकाबले को टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं, तो इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
इंग्लैंड बनाम भारत मुकाबले की लाइव स्ट्रमिंग जियोहॉटस्टार के एप्प और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
अगर आप इस मुकाबले को फ्री में देखना चाहते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा और आप यहां पर मुकाबले को मुफ्त में देख सकते हैं.