menu-icon
India Daily

ENG vs IND: हेडिंग्ले में नया इतिहास लिख सकते हैं ऋषभ पंत, तोड़ डालेंगे एमएस धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इतिहास रचने के करीब हैं. वे एमएस धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज शुरू हो रही है. यह सीरीज भारत के लिए नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल की शुरुआत होगी. पिछले साइकिल में निराशा झेलने वाली भारतीय टीम इस बार नई ऊर्जा के साथ उतरेगी. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद अब ऋषभ पंत और नए कप्तान शुभमन गिल पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी. खास तौर पर पंत के पास हेडिंग्ले टेस्ट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, जहां वे अपने आइडल एमएस धोनी के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ऋषभ पंत का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड

ऋषभ पंत का व्हाइट-बॉल क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन भले ही चर्चा में रहा हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी आक्रामक और गेम-चेंजिंग बल्लेबाजी ने उन्हें खास पहचान दी है. पंत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक लगाए हैं, जो एमएस धोनी के बराबर है. 

अगर वे हेडिंग्ले टेस्ट में एक और शतक जड़ देते हैं, तो वे धोनी को पीछे छोड़कर भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन जाएंगे. पंत के 6 टेस्ट शतकों में से 3 इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं, जिनमें से दो इंग्लैंड की सरजमीं पर - ओवल और बर्मिंघम में. इसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भी एक-एक शतक बनाया है.

धोनी का एक और रिकॉर्ड निशाने पर

शतकों के अलावा, पंत के पास धोनी का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में पंत ने 26 टेस्ट में 37.35 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं. उन्हें धोनी को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ एक अर्धशतक की जरूरत है. धोनी ने SENA देशों में 32 टेस्ट में 31.47 की औसत से 1,732 रन बनाए थे, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं. अगर पंत हेडिंग्ले में 50+ स्कोर बनाते हैं, तो वे SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बन जाएंगे.