menu-icon
India Daily

इंग्लैंड में कड़ी धूप के कारण रुका मैच, क्रिकेट इतिहास में अनोखा वाकया

कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर केंट स्पिटफायर्स और ग्लूस्टरशायर के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले को बारिश या खराब रोशनी के कारण नहीं, बल्कि तेज धूप के कारण रोकना पड़ा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
The match was stopped due to intense sunlight
Courtesy: Social Media

इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट 2025 टूर्नामेंट में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो क्रिकेट के 180 साल के इतिहास में शायद ही कभी देखा गया हो. कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर केंट स्पिटफायर्स और ग्लूस्टरशायर के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले को बारिश या खराब रोशनी के कारण नहीं, बल्कि तेज धूप के कारण रोकना पड़ा. ग्लूस्टरशायर क्रिकेट ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बल्लेबाजों की आंखों में सीधी धूप पड़ने के कारण खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.

यह घटना तब हुई जब ग्लूस्टरशायर की टीम केंट स्पिटफायर्स द्वारा दिए गए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ग्लूस्टरशायर के सलामी बल्लेबाज माइल्स हैमंड और डी’आर्सी शॉर्ट ने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की और 3.2 ओवर में 29/0 का स्कोर बना लिया था. लेकिन स्थानीय समयानुसार रात 8:15 बजे, सूरज की रोशनी सीधे नैकिंग्टन रोड एंड से बल्लेबाजों की आंखों में पड़ रही थी, जिसके कारण वे गेंद को ठीक से देख नहीं पा रहे थे. सुरक्षा कारणों से अंपायरों ने खेल को 8 मिनट के लिए रोक दिया.

 ग्लूस्टरशायर क्रिकेट ने X पर पोस्ट किया, धूप के कारण खेल रुका. सूरज की रोशनी बल्लेबाजों की आंखों में पड़ रही है. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए दोनों टीमें मैदान से बाहर हैं.

8 मिनट की रुकावट के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ, लेकिन इसने ग्लूस्टरशायर की लय को प्रभावित किया. जल्द ही डी’आर्सी शॉर्ट (33 रन, 21 गेंद) और माइल्स हैमंड (25 रन, 19 गेंद) आउट हो गए. इसके बाद, कप्तान जैक टेलर ने 36 गेंदों में नाबाद 54 रन (4 चौके, 2 छक्के) और ओलिवर प्राइस ने 31 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर ग्लूस्टरशायर को 18.2 ओवर में 7 विकेट से जीत दिलाई. यह ग्लूस्टरशायर की 2025 टी20 ब्लास्ट सीजन की पहली जीत थी.