menu-icon
India Daily

ENG vs IND: सुदर्शन करेंगे डेब्यू तो कुलदीप बाहर! जानें पहले टेस्ट मैच में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

ENG vs IND: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हेडिंग्ले में मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है.

ENG vs IND 1st Test
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे. यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके अलावा सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी फिटनेस कारणों से इस दौरे के लिए नहीं चुना गया. 

रोहित, कोहली, अश्विन और शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की कठिन चुनौती होगी. हालांकि, चुनी गई टीम में अनुभव और युवा जोश का शानदार मिश्रण है. रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. 

साई सुदर्शन का डेब्यू पक्का

पहले टेस्ट में साई सुदर्शन के डेब्यू करने की पूरी संभावना है. यह युवा बल्लेबाज अपनी तकनीक और शानदार फॉर्म के लिए जाना जाता है. उप-कप्तान ऋषभ पंत ने संकेत दिए हैं कि शुभमन गिल नंबर 4 पर कोहली की जगह बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में नंबर 3 की पोजीशन के लिए सुदर्शन को मौका मिल सकता है. उनकी मौजूदगी मिडिल ऑर्डर को मजबूती देगी.

ओपनिंग में राहुल-जायसवाल की जोड़ी

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यशस्वी जायसवाल के नए ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल हो सकते हैं. राहुल ने अपने करियर में कई नंबर पर बल्लेबाजी की है और हर बार अपनी काबिलियत साबित की है. उनकी अनुभवी बल्लेबाजी जायसवाल के आक्रामक अंदाज को सपोर्ट कर सकती है.

गेंदबाजी में बुमराह पर जिम्मेदारी

जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. उनके साथ मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और नया चेहरा अर्शदीप सिंह होंगे. पहले टेस्ट के लिए हर्षित राणा को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को नितीश रेड्डी पर तरजीह दी जा सकती है.

स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा संभालेंगे. कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में शायद ही मौका मिले क्योंकि इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता दी जा सकती है.

संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.