menu-icon
India Daily

जॉनी बेयरस्टो के बल्ले पर लगते ही रॉकेट की तरह उड़ी गेंद, वीडियो में देखें कैसे अचानक बॉल हो गई गायब

Jonny Bairstow: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने द हंड्रेड लीग में खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की. ऐसे में इस दौरान उन्होंने एक गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई.

Jonny Bairstow
Courtesy: Social Media

Jonny Bairstow: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का द हंड्रेड लीग में जलवा देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में खेलते हुए बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की और एक ऐसा शॉट खेला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. बता दें कि यह घटना लंदन स्पिरिट और वेल्स फायर के खेले गए मुकाबले के दौरान घटी. उनके बल्ले से गेंद लगते ही स्टेडियम के बाहर चली गई.

द हंड्रेड में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और इसी कड़ी में यह मुकाबला भी ऐसा रहा. इस मैच में बेयरस्टो के बल्ले से 86 रन निकले लेकिन टीम को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस दौरान उनका एक ऐसा शॉट रहा, जिससे गेंद ही गायब हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जॉनी बेयरस्टो ने मैदान के बाहर मारी गेंद

लंदन स्पिरिट और वेल्स फायर के बीच खेले गए मुकाबले में बेयरस्टो का बल्ला जमकर हल्ला बोला. ऐसे में पारी दौरान उन्होंने एक तेज शॉट लगाया और गेंद मैदान से बाहर चली गई. बेयरस्टो ने शॉट खेला, तो बॉल हवा में गई और उसके बाद स्टेडियम से बाहर चली गई. हालांकि, गेंद अचानक गायब हो गई और स्टार बल्लेबाज को 6 रन मिले.

इस मुकाबले में बेयरस्टो के बल्ले का धमाल देखने को मिला. उन्होंने 50 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला और इसी वजह से टीम को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

मुकाबला हारी बेयरस्टो की टीम

लंदन स्पिरिट ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेल्स फायर की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी और 8 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.