menu-icon
India Daily

वनडे क्रिकेट के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, सिर्फ 11 नहीं बल्कि अब देने होंगे 16 खिलाड़ियों के नाम, जानें पूरा मामला

ODI Cricket New Rule: क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC ने वनडे फॉर्मेट के नियम में दो बदलाव किए हैं. इसमें कंकशन सब्सीट्यूट के नियम को भी शामिल किया गया है और ये रूल 17 जून ले लागू हो जाएंगे.

Team India
Courtesy: Social Media

ODI Cricket New Rule: वनडे क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जो खेल के नियमों को और रोचक बनाने वाला है. अब टीमों को अपने 11 खिलाड़ियों के अलावा और भी नाम साझा करने होंगे. हाल ही में आए इस बदलाव से क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे मैचों के लिए अब दो नई गेंदों का इस्तेमाल 34वें ओवर तक होगा. इसके बाद गेंदबाजी करने वाली टीम को यह चुनना होगा कि वह 16 ओवर बाकी रहने तक कौन सी एक गेंद का उपयोग करना चाहती है. यह बदलाव खेल की रणनीति को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि गेंद की स्थिति और स्विंग पर असर पड़ेगा.

कंकशन सब्स्टीट्यूट के नियम में बदलाव

दूसरा बड़ा बदलाव कंकशन सब्स्टीट्यूट नियम से जुड़ा है. अब टीमों को मैच से पहले 1 बल्लेबाज, 1 गेंदबाज, 1 स्पिनर, 1 विकेटकीपर और 1 ऑलराउंडर के नाम जमा करने होंगे. अगर किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगती है और वह खेलना जारी नहीं रख पाता, तो इन नामों में से किसी एक को उसकी जगह लिया जा सकेगा. इससे खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ेगी और टीम को मजबूती मिलेगी.

इस बदलाव का फायदा और चुनौती

नए नियम से टीमों को अपनी रणनीति बनाने में सावधानी बरतनी होगी. गेंदबाजी टीम को यह फैसला लेना होगा कि 34वें ओवर के बाद कौन सी गेंद उनके लिए फायदेमंद होगी. यह बदलाव बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच रोमांचक जंग को और बढ़ा सकता है. वहीं, कंसेशन सब्स्टीट्यूट नियम से खिलाड़ियों की सेहत का ध्यान रखा जा सकेगा, जो क्रिकेट में एक सकारात्मक कदम है.

हालांकि, टीम मैनेजमेंट के लिए 16 खिलाड़ियों की सूची बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. उन्हें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा, ताकि मैच के दौरान कोई दिक्कत न आए. यह नियम टीम के चयन और प्लानिंग को और जटिल बनाएगा, लेकिन इससे क्रिकेट में गहराई और रोमांच भी बढ़ेगा.