menu-icon
India Daily

ENG vs IND: पहले टेस्ट मैच में बारिश का खतरा, क्या धुल जाएगा हेडिंग्ले में होने वाला मुकाबला

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाना है. हालांकि, इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और मैच में बारिश हो सकती है.

ENG vs IND
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज के साथ टेस्ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत कर रही है. लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है, जो दोनों टीमों की रणनीति को प्रभावित कर सकता है. 

भारतीय टेस्ट टीम इस बार बिना रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के मैदान में उतरेगी क्योंकि इन दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है और यह उनके लिए अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करने का सुनहरा मौका है. भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी, और इस बार भी यह चुनौती आसान नहीं होगी. इंग्लैंड की टीम भले ही पहले जितनी मजबूत न हो, लेकिन अपने घरेलू मैदान पर वह हमेशा खतरनाक रहती है.

टीम चयन में उलझन

भारतीय टीम प्रबंधन के सामने कई सवाल हैं. केएल राहुल के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है, लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी कौन करेगा? शुभमन गिल खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं. ऐसे में साई सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन को नंबर तीन पर मौका मिल सकता है. वहीं, करुण नायर भी मध्य क्रम में एक विकल्प हो सकते हैं. 

इसके अलावा, ऑलराउंडरों का चयन भी एक बड़ा सवाल है. क्या नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा, तीनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? अगर ऐसा हुआ, तो भारत के पास केवल दो विशेषज्ञ गेंदबाज ही रह जाएंगे. अगर एक या दो ऑलराउंडर खिलाए गए, तो प्राथमिकता किसे दी जाएगी? ये फैसले मैच के नतीजे पर सीधा असर डाल सकते हैं.

बारिश बन सकती है विलेन

हेडिंग्ले में होने वाले इस टेस्ट मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पहले दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि दूसरे और तीसरे दिन बारिश की संभावना ज्यादा है. आखिरी दो दिन भी बादल छाए रह सकते हैं. ऐसी परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, जिसके चलते भारत पूरी तरह से तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरने पर विचार कर सकता है. बारिश के कारण अगर मैच में व्यवधान हुआ, तो दोनों टीमें अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती हैं.