menu-icon
India Daily

इंटरनेशनल क्रिकेट में आएगा शुभमन गिल के नाम का तूफान, भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने की भविष्यवाणी

Shubman Gill: शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से भारत की कप्तानी करने वाले हैं. ऐसे में भारत के पूर्व हेड कोच गैरी कस्टर्न का कहना है कि गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में आने वाले समय में छाने वाले हैं.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

Shubman Gill: भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन ने बड़ी भविष्यवाणी की है. कर्स्टन का मानना है कि 25 साल के गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में तूफान लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद गिल न केवल टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं, बल्कि नंबर 4 पर बल्लेबाजी भी करेंगे. 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में गिल की कप्तानी का पहला इम्तिहान होगा. 

शुभमन गिल की कप्तानी पर कर्स्टन का भरोसा

गैरी कर्स्टन ने गिल की जमकर तारीफ की और उन्हें एक शानदार लीडर बताया. कर्स्टन ने गुजरात टाइटंस (जीटी) में गिल के साथ काम किया, जहां गिल ने आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी से टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया. कर्स्टन ने कहा कि गिल के पास क्रिकेट का गजब का दिमाग है और वे खेल को अच्छे से समझते हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि शुभमन एक बेहतरीन कप्तान बनेंगे. वे एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं, जिनके पास खेल की अच्छी समझ है. वे बहुत प्रतिभाशाली हैं और एक अच्छे इंसान भी हैं, जो नेतृत्व के लिए जरूरी है.”

दबाव में गिल की होगी परीक्षा

कर्स्टन ने यह भी कहा कि एक युवा कप्तान के तौर पर गिल को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कप्तानी का दबाव, फैसले लेने की जिम्मेदारी और लगातार बेहतर होने की जरूरत उनकी अग्निपरीक्षा होगी. लेकिन कर्स्टन को भरोसा है कि गिल में एक शानदार लीडर बनने की सारी खूबियां हैं.

“जब आप कप्तानी जैसे बड़े रोल में आते हैं, तो दबाव में आपकी नेतृत्व क्षमता की परीक्षा होती है. एक युवा लीडर के लिए सीखना, सुधार करना और आगे बढ़ना जरूरी है. मुझे यकीन है कि गिल में ये सारी खूबियां हैं,” कर्स्टन ने कहा.

गिल का अनुशासन और मेहनत

कर्स्टन ने गिल की एक और खासियत की तारीफ की. कर्स्टन ने कहा, “शुभमन जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं. वे अपनी ट्रेनिंग और तैयारी में बहुत मेहनत करते हैं. यह बाकी खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मिसाल है. मुझे लगता है कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं.”