menu-icon
India Daily

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, केएल राहुल ने BCCI से की थी खास अपील

KL Rahul: भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में अब इंडिया ए की टीम में केएल राहुल को शामिल कर लिया गया है और वे दूसरे वॉर्मअप मैच में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

KL Rahul
Courtesy: Social Media

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की हाई-वोल्टेज सीरीज 20 जून 2025 से लीड्स में शुरू होने वाली है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने बीसीसीआई से अपील की थी कि उन्हें इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में अभ्यास के लिए इंडिया ए की ओर से दूसरा वॉर्म-अप मैच खेलने की अनुमति दी जाए. राहुल 6 जून से नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले इस मैच में हिस्सा लेंगे. 

केएल राहुल की आईपीएल 2025 की यात्रा 24 मई को खत्म हो गई क्योंकि उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, राहुल ने चयनकर्ताओं को अपने इस फैसले की जानकारी दी और वह सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. इंडिया ए का पहला वॉर्म-अप मैच शुक्रवार को केंटबरी में शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 6 जून से खेला जाएगा. इसके अलावा, भारतीय सीनियर टीम 13 जून को बेकेनहम में एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेलेगी, जो टेस्ट सीरीज से पहले अंतिम अभ्यास होगा.

इंग्लैंड की परिस्थितियों में अभ्यास जरूरी

इंग्लैंड की पिचें और मौसम बल्लेबाजों के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहे हैं. स्विंग और सीम मूवमेंट के लिए मशहूर इन परिस्थितियों में भारतीय बल्लेबाजों को ढलने के लिए समय चाहिए. राहुल, जो 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, इन वॉर्म-अप मैचों के जरिए इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को तैयार करना चाहते हैं. यह उनके लिए न केवल बल्लेबाजी का अभ्यास करने का मौका होगा, बल्कि वह टेस्ट सीरीज से पहले अपनी लय और आत्मविश्वास भी हासिल कर सकेंगे.

राहुल का टेस्ट करियर और हालिया प्रदर्शन

केएल राहुल ने अब तक 58 टेस्ट मैचों में 33.57 की औसत से 3,257 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पांच टेस्ट में 30.66 की औसत से 255 रन बनाए, जिसमें पर्थ टेस्ट में 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी शामिल थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राहुल भारतीय मध्यक्रम के सबसे सीनियर बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी अनुभव और तकनीक इस सीरीज में भारत के लिए अहम होगी.