menu-icon
India Daily

IPL 2025: 'मुंबई को किसी भी हाल में हराना होगा...', बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल में एमआई को नहीं देखना चाहता है दिग्गज खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल में बेंगलुरु ने पंजाब को हराकर जगह बना ली है. इसके बाद अब भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि मुंबई इंडियंस को किसी भी हाल में रोकना होगा और आरसीबी भी यही दुआ करेगी.

Hardik Pandya Shubman Gill
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल अब करीब है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है. लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि RCB एक ऐसी टीम के खिलाफ फाइनल खेलने से बचना चाहेगी और वह टीम है मुंबई इंडियंस.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि RCB दुआ कर रही होगी कि मुंबई फाइनल तक न पहुंचे. RCB ने क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की की है, जबकि मुंबई को पहले 30 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ एलिमिनेटर और फिर 1 जून को क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स से भिड़ना है. 

बेंगलुरु के लिए मुंबई होगी फाइनल में खतरा

अश्विन ने कहा, "अगर RCB को आईपीएल जीतना है, तो गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतना होगा. मुंबई एक ऐसी टीम है जिसे आप फाइनल में पहुंचने से पहले किसी भी कीमत पर रोकना चाहेंगे." 

अश्विन ने आगे कहा, "पहले लोग कहते थे कि कोहली के पास कोई आईसीसी खिताब नहीं है, लेकिन अब उनके पास एक साल में दो खिताब हैं. वह भारत के सबसे महान टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. क्या वह 18वें सीजन में RCB को पहला आईपीएल खिताब दिलाएंगे? अगर फाइनल में लक्ष्य का पीछा करना हो, तो कोहली ऐसी स्थिति को अच्छी तरह संभालना जानते हैं."

RCB का इंतजार, कौन होगा फाइनल में

RCB अब फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी का इंतजार कर रही है. फाइनल में उनकी भिड़ंत मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस या पंजाब किंग्स में से किसी एक से होगी. लेकिन अश्विन का मानना है कि अगर मुंबई फाइनल में पहुंचती है, तो RCB के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन्होंने कहा, "मुंबई को किसी भी कीमत पर रोकना होगा."

पंजाब के खिलाफ बेंगलुरु की एकतरफा जीत

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगढ़ में मुकाबला खेला गया था. इस पहले क्वालीफायर में पंजाब की टीम 101 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बेंगलुरु ने इस लक्ष्य को 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और इसी के साथ फाइनल में जगह बना ली.

Topics