menu-icon
India Daily

IPL 2025, GT vs MI: गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर से पहले रोहित शर्मा को लेकर मुंबई के लिए बुरी खबर, जानें क्या है पूरा मामला

IPL 2025, GT vs MI: मुंबई और गुजरात की टीम एलिमिनेटर में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. हालांकि, मुंबई के लिए एक निराशा भरी खबर है क्योंकि रोहित का रिकॉर्ड आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में अच्छा नहीं है.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

IPL 2025, GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई 2025 को चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति है. . 

रोहित शर्मा, जिन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता है, इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने 13 पारियों में 27.41 की औसत और 147.53 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं. सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ वह शून्य पर आउट हो गए और पहले सात मैचों में लगातार कम स्कोर बनाए.

रोहित शर्मा ने की थी फॉर्म में वापसी

हालांकि, सीएसके के खिलाफ दोबारा खेले गए मैच में रोहित ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाकर अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतक जड़े. लेकिन लीग स्टेज के आखिरी तीन मैचों में रोहित एक बार फिर फॉर्म से भटक गए, जिसने मुंबई के लिए चिंता बढ़ा दी है.

प्लेऑफ में रोहित का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का आईपीएल प्लेऑफ में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 21 पारियों में केवल 316 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 15.80 और स्ट्राइक रेट 108.96 रही है. इस दौरान उनके नाम केवल दो अर्धशतक हैं, जो 2015 और 2020 के फाइनल में आए थे. 2015 के फाइनल में रोहित ने चेन्नई के खिलाफ 26 गेंदों में 50 रन बनाए और मुंबई को दूसरा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, 2020 के फाइनल में 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर उन्होंने मुंबई को पांचवां खिताब दिलाया.

क्या रोहित फिर बनेंगे संकटमोचक?

रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन भले ही चिंता का विषय हो, लेकिन बड़े मौकों पर वह हमेशा अपनी टीम के लिए खड़े हुए हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उन्होंने 29 गेंदों में 47 रन और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों में 57 रन बनाए. इसके अलावा, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 83 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता.

Topics