menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी लेगा रोहित शर्मा की जगह, टीम मैनेजमेंट ने तय किया नाम!

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ओपन करते हुए दिखाई देने वाले हैं. तो वहीं उनके पार्टनर के रूप में यशस्वी जायसवाल नजर आने वाले हैं.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: 20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ भारतीय क्रिकेट में एक नया युग शुरू होने जा रहा है. यह पहली बार होगा जब 2011 के बाद भारत की टीम में न तो विराट कोहली होंगे और न ही रोहित शर्मा. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे के चयन बैठक से कुछ हफ्ते पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

इस सीरीज में भारत को नया ओपनर और नया नंबर 4 बल्लेबाज मिलेगा. जबकि नंबर 4 की पोजीशन पर अभी थोड़ा सा सस्पेंस है, लेकिन बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग में खेलने वाले खिलाड़ी का नाम लगभग तय कर दिया है.

KL राहुल बनेंगे नए ओपनर

KL राहुल एक बार फिर से भारत की टीम में ओपनिंग की पोजीशन पर लौटेंगे और वे यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में भी यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी.

राहुल पहले टीम इंडिया के फुल-टाइम ओपनर थे और वे सभी तीन फॉर्मेट में ओपनिंग करते थे. हालांकि, उनकी फॉर्म में गिरावट की वजह से वे टेस्ट क्रिकेट से बाहर हो गए थे और उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी भी छोड़नी पड़ी. इसके बाद वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने लगे.

रोहित शर्मा के अनुपस्थित रहने पर राहुल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी ओपनिंग की थी, और अब वे एक बार फिर से रोहित की जगह ओपनिंग करेंगे. टीम मैनेजमेंट राहुल को लंबा मौका देने की योजना बना रहा है, और वे इस सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं.

नंबर 4 की पोजीशन पर करुण नायर?

नंबर 4 की पोजीशन पर अभी भी कुछ अनिश्चितता है, लेकिन करुण नायर इस पोजीशन के लिए एक विकल्प हो सकते हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की है. वे 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन सात साल बाद वे एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं.