menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! जानें क्या है अपडेट

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह पांचों टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले हैं. ऐसे में अब उनको लेकर दूसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है.

Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत के लिए निराशाजनक रहा. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा और अब वह 0-1 से पीछे है. इस बीच, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है. 

पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट लिए. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर करीब 45 ओवर गेंदबाजी की, जो भारतीय गेंदबाजों में दूसरा सबसे ज्यादा था. हालांकि, बुमराह को अन्य गेंदबाजों से ज्यादा समर्थन नहीं मिला. भारत की फील्डिंग भी कमजोर रही, जिसमें आठ कैच छूटे. 

क्या जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम?

31 साल के बुमराह इस दौरे पर पांच में से तीन टेस्ट खेलने की योजना में हैं. पहले टेस्ट में इतने ओवर गेंदबाजी करने के बाद उनकी थकान को देखते हुए यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि उन्हें एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. ऐसा उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, इस बात पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

अश्विन ने दी अलग राय

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुमराह को आराम देने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "सीरीज में 0-1 से पीछे होने के बाद मैं बुमराह को दूसरे टेस्ट में जरूर खिलाऊंगा. पहले सीरीज को बराबर करने की कोशिश करनी चाहिए, फिर तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच अच्छा ब्रेक है, तब बुमराह आराम कर सकते हैं." 

शार्दुल ठाकुर की जगह खतरे में?

पहले टेस्ट में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने बल्ले से रन नहीं बनाए और गेंद से सिर्फ दो विकेट लिए. कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने सुझाव दिया है कि शार्दुल की जगह नितीश रेड्डी को मौका दिया जाए, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन अश्विन इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, "नितीश ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला लेकिन वह शार्दुल की तरह ही निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. उन्हें सीधे इंग्लैंड में टॉप-6 में खिलाना सही नहीं होगा."