menu-icon
India Daily

सूर्यकुमार यादव की लंदन में हुई सफल सर्जरी, जनिए कब करेंगे वापसी?

सूर्यकुमार यादव ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है, जो पूरी तरह सफल रही. सूर्यकुमार ने इसकी जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया के जरिए दी और बताया कि वे अब रिकवरी की प्रक्रिया में हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Suryakumar Yadav
Courtesy: Social Media

भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर एक अहम अपडेट साझा किया है. उन्होंने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है, जो पूरी तरह सफल रही. सूर्यकुमार ने इसकी जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया के जरिए दी और बताया कि वे अब रिकवरी की प्रक्रिया में हैं. 

सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन के एक अस्पताल से अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, "लाइफ अपडेट: पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं ठीक होने की राह पर हूं. वापस आने का बेसब्री से इंतजार है." 

स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या के कारण सूर्यकुमार कुछ समय से परेशान थे. इस चोट ने उनके खेल को भी प्रभावित किया था, लेकिन आईपीएल 2025 के समापन के तुरंत बाद उन्होंने लंदन में विशेषज्ञों से सलाह ली और सर्जरी का फैसला किया. उनकी सर्जरी की सफलता ने प्रशंसकों को राहत दी है, जो उनके मैदान पर तूफानी प्रदर्शन को देखने के लिए उत्साहित हैं.

मैदान पर वापसी की उम्मीद

सूर्यकुमार की सर्जरी के बाद अब सबकी नजरें उनकी रिकवरी पर टिकी हैं.  सूर्यकुमार यादव ने वैसे तो कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि वे कब तक मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन ये उम्मीद है कि वह अगस्त तक फिट हो जाएंगे.