Michael Vaughan-Wasim Jaffer: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के लिए एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.
उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड इस सीरीज में भारत को 4-0 से हरा सकता है. यह बयान तब आया जब हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 371 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया.
पहला टेस्ट भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारतीय टीम ने इस मैच में पांच बल्लेबाजों के शतक लगाए, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ कि इतने शतकों के बावजूद कोई टीम हार गई. फिर भी, इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 170 गेंदों में 149 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसने भारत के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया. इस हार ने भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और युवा कप्तान शुभमन गिल पर दबाव बढ़ा दिया है.
माइकल वॉन ने पहले अनुमान लगाया था कि इंग्लैंड यह सीरीज 3-1 से जीतेगा, लेकिन पहले टेस्ट के बाद उन्होंने अपनी भविष्यवाणी को और सख्त करते हुए कहा कि इंग्लैंड 4-0 से सीरीज अपने नाम कर सकता है. वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के साथ मजाकिया अंदाज में बातचीत की.
उन्होंने लिखा, "शाम को नमस्ते वसीम जाफर. उम्मीद है आप ठीक हैं.. 1-0." जवाब में जाफर ने कहा कि भारतीय टीम वापसी करेगी लेकिन वॉन ने फिर तंज कसते हुए कहा, "अब तो 4-0 हो सकता है, वसीम."
वॉन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की जमकर तारीफ की. उन्होंने डकेट को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज बताया. वॉन ने अपनी कॉलम में लिखा, "बेन डकेट में कुछ खास है. उनकी मुस्कान, शांत स्वभाव और गेंद को देखने की अद्भुत क्षमता उन्हें शानदार बनाती है." डकेट ने भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा के खिलाफ रिवर्स स्वीप जैसे शॉट्स खेलकर सभी को प्रभावित किया. उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.