menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड की बल्लेबाजी देख डरी हुई है भारतीय टीम, तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी चेतावनी

ENG vs IND: भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने भारत को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि भारत की टीम इंग्लैंड की बैटिंग को देखकर डरी हुई है.

Team India
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारतीय टीम को कड़ी चेतावनी दी है. ब्रूक का मानना है कि भारत उनकी टीम की शानदार बल्लेबाजी और रनों का पीछा करने की क्षमता से डर गया है. उन्होंने दावा किया कि दूसरे टेस्ट में भारत ने इसी डर की वजह से बहुत बड़ा लक्ष्य रखा था. 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ इसी सीरीज में 371 रनों के विशाल स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया था. ऐसे में ब्रुक का मानना है कि इसी वजह से टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में काफी बड़ा लक्ष्य रखा था.

भारत का डर, इंग्लैंड का आत्मविश्वास

हैरी ब्रूक ने हाल ही में हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का जिक्र किया. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल की थी और चौथे दिन के खेल के अंत तक बल्लेबाजी करके इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था.

कुछ लोगों का मानना था कि यह भारत का जोखिम भरा फैसला था, क्योंकि इंग्लैंड को इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए ललचाया जा सकता था. लेकिन ब्रूक का कहना है कि भारत ने यह लक्ष्य इसलिए रखा, क्योंकि उन्हें डर था कि इंग्लैंड पहले टेस्ट की तरह बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है. 

ब्रूक ने कहा, "भारत ने एजबेस्टन में हमारे लिए बहुत बड़ा लक्ष्य रखा था. वे डर रहे थे कि अगर उन्होंने छोटा लक्ष्य दिया, तो हम उसे हासिल कर सकते थे. इस डर ने हमें और आत्मविश्वास दिया और अगले मैचों में हमारी मदद की." 

इंग्लैंड की जीत का जज्बा

इंग्लैंड ने इस सीरीज में जबरदस्त जज्बा दिखाया है. लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में उनकी टीम ने 22 रनों की रोमांचक जीत हासिल की. ब्रूक ने इस जीत की तारीफ करते हुए कहा, "हेडिंग्ले में बड़ा लक्ष्य हासिल करना शानदार था. लॉर्ड्स में आखिरी विकेट लेने के लिए हमारी गेंदबाजों ने जो धैर्य और मेहनत दिखाई, वह देखने लायक थी. बेन स्टोक्स की कप्तानी और उनके धैर्य ने हमें जीत दिलाई. यह हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए रोमांचक पल था."