menu-icon
India Daily

ENG vs IND: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का किया ऐलान, चेन्नई के स्टार खिलाड़ी को मिली जगह

England Squad against India: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में सौंपी गई है. तो वहीं जैमी ओवरटन को पहली बार मौका दिया गया है.

Ben Stokes
Courtesy: Social Media

England Squad against India: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी जैमी ओवरटन को शामिल किया गया है, जो एक आश्चर्यजनक वापसी है. यह सीरीज 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, और इंग्लैंड ने अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.

सरे के तेज गेंदबाज जैमी ओवरटन को चोटिल गस एटकिंसन की जगह टीम में शामिल किया गया है. एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ओवरटन ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में अपने टेस्ट डेब्यू में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी और दोनों पारियों में एक-एक विकेट भी लिया था. हालांकि, पिछले सीजन में चोट और आईपीएल के कारण उन्होंने केवल तीन काउंटी चैंपियनशिप मैच खेले. फिर भी, चयनकर्ताओं ने मैथ्यू पॉट्स को पीछे छोड़ते हुए ओवरटन को तेज गेंदबाजी के लिए चुना.

टॉप ऑर्डर में चयन की दुविधा

युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल की टीम में वापसी ने इंग्लैंड के लिए टॉप ऑर्डर में चयन की नई चुनौती खड़ी कर दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में नंबर 3 पर तीन अर्धशतक जड़ने वाले बेथेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उनकी वापसी ने जैक क्रॉली और ओली पोप की जगह पर सवाल उठाए हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ दोनों ने शतक बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की है. ऐसे में चयनकर्ताओं को यह तय करना होगा कि बेथेल को मौका देना है या अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा रखना है.

20 जून को पहला टेस्ट मैच

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून को लीड्स में खेला जाना है. इस बार भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

इंग्लैंड की पहले टेस्ट की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स.