menu-icon
India Daily

बेंगलुरु से मुंबई लौटे विराट कोहली, भगदड़ के बाद एयरपोर्ट से आया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ एयरपोर्ट से निकलते देखा जा सकता है. इस घटना के बाद कोहली ने कहा, मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह से टूट गया हूं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत ने क्रिकेट प्रेमियों को उत्साह से भर दिया था, लेकिन इस जीत की खुमारी जल्द ही एक दुखद घटना से छीन ली गई. बेंगलुरु में हुई भगदड़ ने न केवल टीम के जश्न को फीका कर दिया, बल्कि 11 लोगों की जान भी ले ली. इस त्रासदी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई लौट गए हैं. 

 सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ एयरपोर्ट से निकलते देखा जा सकता है. इस घटना के बाद कोहली ने कहा, मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह से टूट गया हूं. उनकी इस प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया कि वे इस त्रासदी से कितने प्रभावित हुए हैं.

RCB की टीम बुधवार को बेंगलुरु पहुंची थी, जहां कर्नाटक सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य आयोजन किया था. हालांकि, उत्साह की यह लहर जल्द ही नियंत्रण से बाहर हो गई और चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 से अधिक लोग घायल हो गए. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना की पुष्टि की और स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयासों की जानकारी दी.

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा. विराट ने 15 मचौं में  657 रन बनाए और उनका औसत 54.75 का रहा. ऑरेंज कैप की रेस में कोहली तीसरे स्थान पर रहे. विराट ने इस सीजन में कुल आठ अर्धशतक बनाए थे.