menu-icon
India Daily

ENG vs IND: भारत के खिलाफ वापसी करने के लिए तैयार हैं जोफ्रा आर्चर, कप्तान बेन स्टोक्स ने दी बड़ी अपडेट

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में आज से शुरु होने वाला है. इस मुकाबले से पहले इंग्लिश कप्तान बोन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Jofra Archer
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ 20 जून 2025 से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी के लिए बेताब हैं. आर्चर करीब चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारी में हैं. 

जोफ्रा आर्चर ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की थी. उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और उसी साल एशेज सीरीज में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. लेकिन फरवरी 2021 के बाद से कोहनी की चोट और हाल ही में अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वे टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे. 

काउंटी चैंपियनशिप में वापसी करेंगे जोफ्रा आर्चर

आर्चर की टेस्ट वापसी की राह आसान करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सावधानी भरा प्लान बनाया है. इस रविवार को आर्चर ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे. यह मैच उनकी टेस्ट फिटनेस को परखने का एक अहम मौका होगा. स्टोक्स ने कहा, "जोफ्रा टेस्ट जर्सी दोबारा पहनने के लिए बेताब हैं. कई बार उन्होंने मुझे मैसेज किया कि क्या मैं जिम्बाब्वे सीरीज के लिए तैयार हूं? मैंने उन्हें कहा कि हमें जल्दबाजी नहीं करनी."

स्टोक्स का आर्चर पर भरोसा

उन्होंने कहा, "आर्चर का चोटों से जूझना मुश्किल रहा, लेकिन हाल ही में उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. यह न सिर्फ इंग्लैंड के लिए, बल्कि जोफ्रा के लिए भी अच्छी खबर है. हमने उनकी टेस्ट वापसी के लिए एक सही योजना बनाई है." 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्यस्त शेड्यूल

इंग्लैंड को अगले सात महीनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में फिट जोफ्रा आर्चर का होना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा फायदा होगा. स्टोक्स ने कहा, "भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हमेशा खास होती हैं. इन मुकाबलों में अलग ही जोश होता है."

हालांकि, स्टोक्स ने यह भी साफ किया कि वे अपनी कप्तानी को परिभाषित करने के बारे में नहीं सोचते. उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ अपनी टीम को पूरा समर्थन देता हूं. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं कि लोग मेरी कप्तानी को कैसे देखेंगे. मैं बस हर दिन अपना 100% देना चाहता हूं."