menu-icon
India Daily

ENG vs IND 1st Test: हेडिंग्ले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में करूण नायर को जगह नहीं! इस खिलाड़ी को मौका

ENG vs IND 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी प्लेइंग 11 चुनी है. उन्होंने अपनी टीम में करूण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल नहीं किया है.

Karun Nair
Courtesy: Social Media

ENG vs IND 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी 20 जून 2025 से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाना  है. इस मुकाबले के लिए अजिंक्य रहाणे ने अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जिसमें करूण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं मिली है. रहाणे ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और कुछ नए चेहरों को मौका दिया है. 

करूण नायर ने पिछले एक साल में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद थी. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रभावित किया था और IPL 2025 में पर्पल कैप जीता था. लेकिन रहाणे ने अपनी पसंदीदा इलेवन में इन दोनों को शामिल नहीं किया. रहाणे का मानना है कि इस टेस्ट के लिए युवा और संतुलित टीम को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका

रहाणे ने अपनी प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज चुना है. तीसरे नंबर पर उन्होंने युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दिया है, जो इस टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और हेडिंग्ले की मुश्किल पिच पर उनकी तकनीक उपयोगी हो सकती है. कप्तान शुभमन गिल नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत क्रमशः नंबर पांच और छह पर होंगे.

गेंदबाजी में अर्शदीप की एंट्री

गेंदबाजी में रहाणे ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुना है, जो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. अर्शदीप की स्विंग गेंदबाजी हेडिंग्ले की हरी पिच पर कारगर हो सकती है. ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं.

पहले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.