ENG vs IND 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी 20 जून 2025 से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए अजिंक्य रहाणे ने अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जिसमें करूण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं मिली है. रहाणे ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और कुछ नए चेहरों को मौका दिया है.
करूण नायर ने पिछले एक साल में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद थी. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रभावित किया था और IPL 2025 में पर्पल कैप जीता था. लेकिन रहाणे ने अपनी पसंदीदा इलेवन में इन दोनों को शामिल नहीं किया. रहाणे का मानना है कि इस टेस्ट के लिए युवा और संतुलित टीम को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
रहाणे ने अपनी प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज चुना है. तीसरे नंबर पर उन्होंने युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दिया है, जो इस टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और हेडिंग्ले की मुश्किल पिच पर उनकी तकनीक उपयोगी हो सकती है. कप्तान शुभमन गिल नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत क्रमशः नंबर पांच और छह पर होंगे.
गेंदबाजी में रहाणे ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुना है, जो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. अर्शदीप की स्विंग गेंदबाजी हेडिंग्ले की हरी पिच पर कारगर हो सकती है. ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं.
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.