ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू हो रहा है. जहां पहले तीन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को सपाट पिचों का फायदा मिला, वहीं मैनचेस्टर में इंग्लैंड ने भारत के लिए मुश्किलें खड़ी करने की पूरी तैयारी कर ली है. पिच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो बताती हैं कि इस बार भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लिश गेंदबाजों से कड़ी चुनौती मिलने वाली है.
मैनचेस्टर में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच में नमी दिख रही है. सोमवार को धूप निकली, लेकिन अगले कुछ दिनों में मौसम फिर से खराब रहने की संभावना है. खासकर टेस्ट के आखिरी दो दिन बारिश से प्रभावित हो सकते हैं. नम पिच इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. इस पिच पर स्विंग और सीम मूवमेंट की उम्मीद है, जो इंग्लैंड को फायदा दे सकता है.
सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और भारत के लिए यह टेस्ट करो या मरो की स्थिति है. अगर भारत को सीरीज में बने रहना है, तो उसे अगले दो टेस्ट में हार से बचना होगा. लेकिन, चौथे टेस्ट से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी जिम सेशन के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने पुष्टि की कि उनके लिगामेंट में चोट है और वह इलाज के लिए भारत लौटेंगे.
PITCH FOR THE FOURTH TEST BETWEEN INDIA vs ENGLAND...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2025
- A Green Top. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/SNBCzYhsxq
इसके अलावा, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी बाएं अंगूठे में चोट के कारण चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. अर्शदीप को बेकेनहम में नेट्स सेशन के दौरान चोट लगी थी. इन चोटों ने भारत की तैयारियों को और मुश्किल में डाल दिया है.
अगर इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ग्रीन टॉप विकेट देती है, तो इंग्लैंड के गेंदबाज कहर बनकर टूट सकते हैं. इंग्लिश टीम अगर पिच पर घास छोड़ेगी, तो उनके लिए टॉस भी अहम होने वाला है. बेन स्टोक्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.