menu-icon
India Daily

ENG vs IND 1st Test: भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पहले गेंदबाजी करने का फैसला, सुदर्शन का डेब्यू तो नायर की वापसी

ENG vs IND 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए साई सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं, जबकि करूण नायर की वापसी हुई है.

Shubman Gill Ben Stokes
Courtesy: Social Media

ENG vs IND 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था और उनके लिए दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इस बार भारत की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करने वाले हैं.

यह पहला मौका है, जब गिल टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में गिल के लिए ये दौरा आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उन्हें टीम की अगुवाई करने का अधिक अनुभव नहीं है.

साई सुदर्शन का डेब्यू

भारत के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप थमाई और इस मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखाया था और इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था.

करूण नायर की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए करूण नायर की टीम इंडिया में वापसी हुई थी. ऐसे में अब उन्हें इस टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है और वे भारत के लिए 8 सालों बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. वे टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले वे साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

 बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करूण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.