menu-icon
India Daily

माइकल वॉन ने विराट कोहली का उड़ाया मजाक बोले- '33 का औसत रखने वाले खिलाड़ी को आप मिस नहीं...'

ENG vs IND: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस बार विराट कोहली टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. ऐसे में माइकल का मानना है कि 33 की औसत रखने वाले बल्लेबाज को भारतीय टीम मिस नहीं करेगी.

Virat Kohli Michael Vaughan
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून 2025 से लीड्स के हेडिंग्ले में हो रही है. यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत है, क्योंकि शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद कप्तानी संभाली है. 

इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कोहली के इंग्लैंड में बल्लेबाजी औसत का मजाक उड़ाया. बता दें कि कोहली के आंकड़े इंग्लैंड की धरती बहुत अच्छे नहीं रहे हैं और इसी वजह से वॉन ने उनका मजाक उड़ाया है.

माइकल वॉन का विराट कोहली पर तंज

माइकल वॉन ने फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए कहा, "विराट एक लीजेंड हैं और उन्होंने भारतीय टीम में एक अलग संस्कृति बनाई. उनकी कप्तानी में टीम में जोश, आक्रामकता और ऊर्जा थी, वह आज भी बरकरार है. लेकिन इंग्लैंड में उनका औसत सिर्फ 33 रहा. आप एक ऐसे बल्लेबाज को ज्यादा मिस नहीं करते, जिसका औसत 33 हो. हां, ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी जरूर मिस होगी."

कोहली ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट सीरीज खेलीं और 17 टेस्ट में 33 की औसत से 1096 रन बनाए. 2014 में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था, लेकिन 2018 में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 593 रन बनाए. फिर भी, वॉन का मानना है कि कोहली की बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी नेतृत्व और ऊर्जा की कमी भारत को महसूस होगी.

कोहली की विरासत

विराट कोहली सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं थे बल्कि उनकी मौजूदगी विरोधी टीमों के लिए डर का सबब थी. उनकी आक्रामकता और मैदान पर जोश ने भारतीय टीम को कई बार मुश्किल हालात से निकाला. कोहली की कप्तानी में भारत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी. उनकी अनुपस्थिति में अब शुभमन गिल और युवा खिलाड़ियों को यह जिम्मेदारी उठानी होगी.

भारत की युवा ताकत पर वॉन का भरोसा

वॉन ने यह भी कहा, "ये नए खिलाड़ी बहुत प्रतिभाशाली हैं. शायद ये नई पीढ़ी इस मौके का इंतजार कर रही थी. मुझे बिल्कुल आश्चर्य नहीं होगा अगर भारत इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करे." यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों से वॉन को बड़ी उम्मीदें हैं, जो इस सीरीज में भारत का भविष्य बन सकते हैं.