menu-icon
India Daily

WI vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टीव स्मिथ चोट की वजह से बाहर

WI vs AUS 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. स्टीव स्मिथ चोट की वजह से बाहर हो गए हैं, जबकि मार्नस लाबुशेन को ड्रॉप कर दिया गया है.

Steve Smith
Courtesy: Social Media

WI vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 जून से बारबाडोस में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ उंगली की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा, मार्नस लाबुशेन को भी खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है. 

बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 25 जून से बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करने वाली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ बदलावों के साथ चौथे संस्करण की तैयारी करेगी.

स्टीव स्मिथ हुए चोटिल

स्टीव स्मिथ को लॉर्ड्स में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई थी. उनकी उंगली में फ्रैक्चर है, और डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम आठ सप्ताह तक स्प्लिंट पहनने की सलाह दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने स्मिथ को पहले टेस्ट से आराम देने का फैसला किया है और उनकी वापसी की संभावना ग्रेनाडा में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले जांची जाएगी. चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "स्मिथ को चोट से उबरने के लिए और समय चाहिए. हम एक हफ्ते बाद उनकी स्थिति की समीक्षा करेंगे."

मार्नस लाबुशेन की खराब फॉर्म बनी वजह

मार्नस लाबुशेन को भी पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाबुशेन केवल 17 और 22 रन ही बना सके थे. इस साल चार टेस्ट मैचों में उनका औसत सिर्फ 16.25 रहा है, जो उनकी खराब फॉर्म को दर्शाता है. जॉर्ज बेली ने कहा, "मार्नस एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म हमारे और उनके लिए निराशाजनक रही है. हम उनके साथ मिलकर उनकी कमजोरियों पर काम करेंगे, और हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे."

नए चेहरों को मौका

स्मिथ और लाबुशेन की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने युवा बल्लेबाज सैम कोन्स्टास और जोश इंग्लिस को टीम में शामिल किया है. कोन्स्टास ने पिछले साल भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था, और अब उन्हें उस्मान ख्वाजा के साथ सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा मिल सकता है.