ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 20 जून 2025 को, लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. टॉस दोपहर 3 बजे होगा और पहली गेंद 3:30 बजे फेंकी जाएगी.
भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश कर रही है. लेकिन हेडिंग्ले की हरी पिच भारत के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रही है. तो वहीं इस बार एक युवा टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जिससे मुकाबला जीतना और भी अधिक कठिन दिखाई दे रहा है.
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने अब तक कुल सात टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से चार में भारत को हार मिली, दो में जीत हासिल हुई,और एक मुकाबला ड्रॉ रहा. भारत की पहली जीत 1986 में कपिल देव की कप्तानी में मिली थी, जब टीम ने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था. इसके बाद 2002 में सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत ने पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद से भारत इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं जीत सका.
आखिरी बार 2021 में हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट में भारत को पारी और 76 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी. उस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने जो रूट के शतक (121 रन) की बदौलत 432 रन बनाए और 354 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर खत्म हुई, जिसमें चेतेश्वर पुजारा (91 रन) और रोहित शर्मा (59 रन) ने संघर्ष किया लेकिन यह पर्याप्त नहीं था.
हेडिंग्ले की पिच हमेशा से अपनी हरी सतह के लिए जानी जाती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. इस बार भी पिच पर घास दिख रही है, जो इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जैसे जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और जोश टंग के लिए मददगार हो सकती है. भारतीय बल्लेबाजों को इस पिच पर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, खासकर शुरुआती सत्र में, जब गेंद ज्यादा स्विंग और सीम कर सकती है. मौसम भी इस बार बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है, जो पिच को और मुश्किल बना सकता है.