स्पोर्ट्स: साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लिया, तो क्रिकेट फैंस ने खुशी-खुशी उन्हें अलविदा कहा था. लेकिन मई 2025 में ऐसा कुछ हुआ, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया. मई माह में सिर्फ 6 दिनों के भीतर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.
BCCI रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे करियर को लेकर बैठक करने की तैयारी में है. वहीं, कुछ क्रिकेट फैंस और जानकारों ने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की मांग शुरू कर दी है. खासकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोर पकड़ रही है. कुछ लोगों का मानना है कि अगर विराट टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करते हैं, तो यह सबसे बड़ा कमबैक साबित होगा.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
Reports coming in that BCCI has officially requested Virat Kohli to reconsider and withdraw his retirement from Test cricket.
Because let’s be honest…
Test cricket without King Kohli is like a stadium without noise.
The game needs him.
The fans need him.… pic.twitter.com/NHKqu7EB5r— veeres (@VeeresR) November 29, 2025Also Read
- IND Vs SA: रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड बनाने के पीछे टोनी डी जोरजी का बड़ा हाथ! वीडियो में देखें कैस दिया 'जीवनदान'
- IND VS SA: रोहित शर्मा ने वनडे में रचा इतिहास, 352वां सिक्स लगाकर तोड़ दिया पाकिस्तान का घमंड
- शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सदन के हंगामेदार होने के आसार, क्या बोला सत्ता पक्ष और विपक्ष?
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के अंदर यह विचार चल रहा है कि विराट कोहली से संपर्क किया जाए और उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने की गुजारिश की जाए. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि हाल ही में रिटायर हुए कुछ खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर पर फिर से विचार करने के लिए तैयार हो सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारतीय टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस शर्मनाक हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने इसे टीम के ट्रांजिशन फेज का परिणाम बताया.
विराट कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. अपनी पहली पारी में उन्होंने केवल 4 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. शुरुआती विफलताओं के बाद कोहली ने जिस तरह टेस्ट क्रिकेट में खुद को स्थापित किया, वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी कहानियों में से एक बन गई. उन्होंने आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था.
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले और 9230 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 46.85 का रहा. टेस्ट में उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा 7 दोहरे शतक भी उनके नाम दर्ज हैं. कोहली आधुनिक टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और शानदार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उनका जुनून, फिटनेस और बैटिंग स्टाइल प्रशंसकों को हमेशा प्रेरित करता रहा है. क्रिकेट के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स ने भी माना कि कोहली ने युवाओं में टेस्ट क्रिकेट के प्रति नई रुचि पैदा की.
कप्तान के रूप में विराट कोहली का रिकॉर्ड भी बहुत शानदार रहा है. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली, जिसमें भारत ने 40 मैचों में जीत हासिल की. जब कोहली ने टीम की कमान संभाली, तब भारत टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर था. कुछ ही वर्षों में उन्होंने टीम को नंबर-1 पोजीशन पर पहुंचाया और उसे लंबे समय तक शीर्ष पर बनाए रखा. भारतीय टेस्ट क्रिकेट में इतना सफल कप्तानी रिकॉर्ड किसी और खिलाड़ी के नाम नहीं है.