Rinku Singh and Priya Saroj: क्रिकेटर रिंकू सिंह इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है. कुछ दिनों से उनकी और सांसद प्रिया सरोज की शादी खबरें खूब तेजी से वायरल हो रही है. अब खुद रिंकू सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी लव स्टोरी का इजहार कर दिया है. जी हां आपको बता दें कि बहुत जल्दी ही भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
रिंकू ने प्रिया से शादी तय होने के बाद ऐसे किया लव स्टोरी का इजहार
क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की हाल ही में सोशल मीडिया पर सगाई की खबरों ने खूब चर्चा बटोरीं थी. हालांकि सगाई की खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं थी. इस बात की पुष्टि प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने खुद की थी. हालांकि अब एक बार फिर दोनों की शादी की खबरों को हवा मिल गई है.
Rinku Singh and Priya Saroj social media
दरअसल रिंकू सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "उम्मीद नहीं, विश्वास है, जो होगा अच्छा होगा." रिंकू सिंह की इस इंस्टा स्टोरी से फैंस खूब खुश हो गए है. फैंस को अब इंतजार है दोनों की शादी का. जानकारी के मुताबिक रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को काफी टाइम से जानते थे. दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे. लेकिन रिंकू क इच्छा थी कि वह तभी शादी करेंगे जब प्रिया के पिता इस शादी के लिए अपनी रजामंदी देंगे.
ऐसे हुई थी प्रिया और रिंकू की पहली मुलाकात
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने बताया कि दोनों की सगाई लखनऊ में होगी और सगाई की तारीख 13 जनवरी के बाद ही फिक्स की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया और रिंकू की पहली मुलाकात प्रिया की सहेली के पिता के जरिए हुई थी, प्रिया की सहेली के पिता भी क्रिकेटर हैं. इस मुलाकात के बाद प्रिया और रिंकू में बातचीत आगे बढ़ी और दोनों का रिश्ता गहराता गया.