menu-icon
India Daily

नाइट राइडर्स ने अपने कोटिंग स्टाफ में किया बदलाव, ड्वेन ब्रावो को बनाया नया हेड कोच

CPL 2025: त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने सीपीएल 2025 के लिए अपना नया हेड कोच चुना है. उन्होंने ड्वेन ब्रावो को ये जिम्मेदारी दी है ताकि टीम आने वाले सीजन में अच्छा प्रदर्सन कर सके.

Dwayne Bravo
Courtesy: Social Media

CPL 2025: त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए ड्वेन ब्रावो को अपना नया हेड कोच बनाया है. इसी के साथ अब फ्रेंचाइजी एक नई शुरुआत करने जा रही है. बता दें कि नाइट राइडर्स CPL की सबसे सफल टीम रही है. ब्रावो ने फिल सिमंस की जगह ली है, जो अब बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच बन गए हैं. 

ड्वेन ब्रावो का CPL के साथ रिश्ता 2013 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही रहा है. उन्होंने 11 सीजन में 107 मैच खेले और 8.74 की इकॉनमी रेट के साथ 129 विकेट लिए. TKR के साथ नौ सीजन बिताने वाले ब्रावो ने इस फ्रेंचाइजी को चार खिताब जिताए. इसके अलावा, 2021 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ एक सीजन खेलते हुए उन्होंने उसे भी पहला खिताब दिलाया. 

ड्वेन ब्रावो ने जाहिर की अपनी खुशी

ब्रावो ने सोशल मीडिया पर अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, "TKR का हेड कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. TKR टीम मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं कोच फिल सिमंस को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं और अब इस नई चुनौती के लिए तैयार हूं."

कोचिंग में ब्रावो का बढ़ता कद

यह नियुक्ति ब्रावो के कोचिंग करियर में एक और बड़ा कदम है. पिछले साल उन्हें ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स का हेड कोच बनाया गया था, जो नाइट राइडर्स ग्रुप का ही हिस्सा है. इसके अलावा ब्रावो ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के रूप में काम किया.

इससे पहले वे 2023-24 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बॉलिंग सलाहकार रहे. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के बॉलिंग सलाहकार के रूप में काम किया. उस वर्ल्ड कप में अफगानी टीम ने पहली बार सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था.

TKR की नई उम्मीदें

CPL 2024 में TKR का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. टीम लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर रही, लेकिन एलिमिनेटर में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ हारकर बाहर हो गई. अब ब्रावो के नेतृत्व में TKR पांचवां CPL खिताब जीतने की कोशिश करेगी. ब्रावो का अनुभव और नेतृत्व टीम के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण को एक नई दिशा दे सकता है.