menu-icon
India Daily
share--v1

US Open में 19 साल की अमेरिकी सनसनी कोको गॉफ का रिकॉर्ड, फाइनल जीतते ही नाम हुआ कीर्तिमान

US Open 2023: अमेरिका की 19 साल की युवा सनसनी कोको गॉफ ने यूएस ओपन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 1999 के बाद से पहली अमेरिकी टीनेजर बन गई हैं जिन्होंने ये ग्रैंड स्लैम जीता है.

auth-image
Antriksh Singh
US Open में 19 साल की अमेरिकी सनसनी कोको गॉफ का रिकॉर्ड, फाइनल जीतते ही नाम हुआ कीर्तिमान

नई दिल्ली: अमेरिकी टेनिस सनसनी कोको गॉफ ने शनिवार को रोमांचक फाइनल में आर्यना सबालेंका को हराकर अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीत लिया. गॉफ ने पहले सेट में 2-6 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की. यह गॉफ की लगातार 12वां जीत है.

गॉफ ने पिछले 40 दिनों में तीन बड़े टूर्नामेंट जीते हैं और अपने पिछले 19 में से 18 मैच जीते हैं. उन्होंने अगस्त में वाशिंगटन ओपन और सिनसिनाटी ओपन भी जीते थे.

वह इस सदी में पहली अमेरिकी किशोरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूएस ओपन सिंगल खिताब जीता है और कुल मिलाकर वे तीसरी ऐसी खिलाड़ी हैं. दिलचस्प बात है कि इससे पहले जब सेरेना विलियम्स ने 1999 में यह कारनामा किया था, जब गॉफ का जन्म भी नहीं हुआ था.

इस मौके पर गॉफ ने कहा, "मैं अपनी आइडल सेरेना के साथ किसी भी तरह जुड़ना पसंद करती हूं. मैं यहां यह नहीं कहूंगी कि मैं हैरान हूं, लेकिन मुझे लगता है कि बहुत सारे आंकड़े उनके साथ मेल खाते हैं. वह अब तक की सबसे महान खिलाड़ी हैं. मैं अभी तक उनके सामने कुछ भी नहीं हूं."

ये भी पढ़ें- SA vs AUS: करियर की 'संध्या' पर सवेरे की तरह आई वार्नर की ये सेंचुरी, तोड़ दिया सीधा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

इसके साथ ही गॉफ सोमवार को जारी होने वाली नई रैंकिंग में दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी बनी रहेंगी.

पुरस्कार समारोह के दौरान, गॉफ ने अपने आलोचकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जो मुझ पर विश्वास नहीं करते थे. एक महीने पहले, मैंने एक खिताब जीता था - लोगों ने कहा कि मैं वहीं रुक जाऊंगी. दो हफ्ते पहले, मैंने एक मास्टर्स खिताब जीता था, और लोगों ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा रहेगा. लेकिन तीन सप्ताह बाद, मैं यहां इस ट्रॉफी के साथ हूं.”