menu-icon
India Daily

'जसप्रीत बुमराह महान तो रोहित...' ब्रायन लारा ने दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को नहीं दी जगह

Rohit Sharma-Jasprit Bumrah: वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा ने जसप्रीत बुमराह को GOAT की कैटेगरी में शामिल किया है. तो वहीं उन्होंने रोहित शर्मा को महान खिलाड़ियों की सूची में रखा है.

Rohit Sharma Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma-Jasprit Bumrah: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और उन्हें क्रिकेट का 'महानतम' (GOAT) खिलाड़ी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पसंद के कुछ अन्य दिग्गज और लीजेंड खिलाड़ियों की सूची भी साझा की, लेकिन इस लिस्ट में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है.

बुमराह को मिला GOAT का दर्जा ब्रायन लारा ने 'स्टिक टू क्रिकेट' पॉडकास्ट में बात करते हुए जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बताया. बुमराह ने अपने डेब्यू से ही तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है. पीठ की चोट के कारण बुमराह को कई बार क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा लेकिन हर बार उन्होंने दमदार वापसी की. 

चोट के बावजूद जसप्रीत बुमराह की दमदार वापसी

टेस्ट क्रिकेट में वह नियमित रूप से खेलते हैं, लेकिन 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद उन्होंने वनडे और 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है. लारा ने बुमराह के साथ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा, एडम गिलक्रिस्ट और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस को भी GOAT कैटेगरी में रखा.

मैक्ग्रा और गिलक्रिस्ट उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसने 1999 से शुरू होकर एक दशक तक विश्व क्रिकेट पर राज किया. वहीं, कैलिस एक हरफनमौला खिलाड़ी थे, जिन्होंने टेस्ट में 13,289 रन और 292 विकेट, जबकि वनडे में 11,579 रन और 273 विकेट लिए.

लेजेंड खिलाड़ियों में ब्रायन लारा ने रोहित को किया शामिल

लारा ने GOAT से नीचे 'लीजेंड' कैटेगरी में चार खिलाड़ियों को चुना, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है. रोहित 2013 से वनडे और टी20 में नियमित रूप से खेल रहे हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने वनडे में 11,168 रन और टी20 इंटरनेशनल में 4,231 रन बनाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 2019 से नियमित रूप से खेलते हुए उन्होंने 4,301 रन बनाए हैं. रोहित के अलावा लारा ने इस कैटेगरी में इंग्लैंड के केविन पीटरसन, पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को शामिल किया.