menu-icon
India Daily

इस युवा खिलाड़ी का तूफान, इंग्लैंड के लिए रचा नया इतिहास, टूटने से बाल बाल बचा ये महारिकॉर्ड

बेन मेयस ने 117 गेंदों में 191 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में 8 छक्के और 18 चौके शामिल थे. वह श्रीलंका के बल्लेबाज विरान चामुदिथा के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए थे.

Anuj
Edited By: Anuj
इस युवा खिलाड़ी का तूफान, इंग्लैंड के लिए रचा नया इतिहास, टूटने से बाल बाल बचा ये महारिकॉर्ड
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन जारी है. टूर्नामेंट में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें युवा खिलाड़ी बेन मेयस ने इंग्लिश टीम के लिए इतिहास रच दिया है.

वह इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं. मेयस ने स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि, वह एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 रन से चूक गए. 

191 रन की शानदार पारी

इस मैच में बेन मेयस ने 117 गेंदों में 191 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में 8 छक्के और 18 चौके शामिल थे. वह श्रीलंका के बल्लेबाज विरान चामुदिथा के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए, जिन्होंने जापान के खिलाफ 192 रन बनाए थे. मेयस अगर दो रन और बना लेते तो वह यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते.

हसिथा बोयागोड़ा के रिकॉर्ड की बराबरी

अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में 191 रन की यह पारी अब संयुक्त रूप से सबसे बड़ी पारियों में शामिल हो गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हसिथा बोयागोड़ा के नाम था, जिन्होंने 2018 में केन्या के खिलाफ 191 रन बनाए थे. इस तरह मेयस ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

इंग्लिश टीम ने गंवाया टॉस

मैच की बात करें, तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 12 रन के स्कोर पर बेन डॉकिन्स का विकेट गंवा दिया. इसके बाद बेन मेयस और जोसेफ मूर्स ने पारी को संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 188 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिससे टीम 200 रन के पार पहुंच गई.

जोसेफ मूर्स ने 65 गेंदों में 81 रन बनाए. उनकी पारी में 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे. उनके आउट होने के बाद भी मेयस एक छोर पर टिके रहे. उन्होंने कप्तान थॉमस रेव के साथ 47 रन और कैलेब फाल्कनर के साथ 84 रन की अहम साझेदारी की.

आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए

आखिरी ओवरों में मेयस ने राल्फी अल्बर्ट के साथ तेजी से रन जोड़े. इंग्लैंड की टीम ने पूरे ओवर खेलते हुए 6 विकेट पर 404 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में बेन मेयस की पारी इंग्लैंड की जीत की मजबूत नींव साबित हुई और लंबे समय तक याद रखी जाएगी.