menu-icon
India Daily

डेरिल मिचेल विराट कोहली को पछाड़ कर बने नंबर वन ODI बैटर, कीवी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद जख्मों में छिड़का नमक!

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल अब वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
डेरिल मिचेल विराट कोहली को पछाड़ कर बने नंबर वन ODI बैटर, कीवी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद जख्मों में छिड़का नमक!
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली:  न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल भारत में अपना जलवा बिखरने के बाद अब वनडे रैंकिग में भी अपना जलवा दिखाया है. मिचेल अब वनडे क्रिकेट के नए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. बुधवार को आईसीसी ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग की सूची जारी की जिसमें मिचेल ने भारत के चेज मास्टर विराट कोहली को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर कब्जा किया है. 

मिचेल का शानदार प्रदर्शन

डेरिल मिचेल ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में करिश्माई पारी खेली थी. उस पारी की बतौलत ही वह वनडे रैंकिंग की नंबर वन पोजिशन पर काबिज हुए हैं. उन्होंने तीन  मैचों की सीरीज में दो शानदार शतक और एक अर्धशतक जड़ा. उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से न्यूजीलैंड पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने में सफल रहा. भारत की धुलाई के बाद मिचेल इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे. 

डेरिल मिचेल की यह उपलब्धि उनके बेहतरीन प्रदर्शन और लगातार मेहनत का नतीजा है. अब वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं.

दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली 

पिछली रैंकिंग में नंबर वन रहे विराट कोहली अब डैरिल मिचेल के कारण दूसरे स्थान पर आ गए हैं. बता दें कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. कोहली के अलावा अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को एक स्थान का फायदा हुआ और वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल सूची में पांचवें स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है. 

अन्य खिलाड़ियों की स्थिति 

शुभमन गिल (भारत) – 5वां स्थान

बाबर आजम (पाकिस्तान) – 6वां स्थान

हैरी टैक्टर (आयरलैंड) – 7वां स्थान

शाई होप (वेस्टइंडीज) – 8वां स्थान

चरिथ असलांका (श्रीलंका) – 9वां स्थान

केएल राहुल (भारत) – 10वां स्थान (एक स्थान का फायदा)

श्रेयस अय्यर (भारत) – 11वां स्थान (एक स्थान का नुकसान)