Asia Cup Trophy Controversy, Mohsin Naqvi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को ट्रॉफी भारत को वापस करने के लिए कहा है. इस मामले में कोई जवाब न मिलने पर BCCI अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से कार्रवाई की मांग करने की तैयारी कर रहा है. यह विवाद भारत की शानदार जीत के बाद शुरू हुआ, जब भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था.
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. लेकिन मैच के बाद पुरस्कार समारोह में भारतीय खिलाड़ियों ने ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से मना कर दिया. इसके जवाब में नकवी ने ट्रॉफी सेरेमनी को रद्द कर दिया और ट्रॉफी को ACC के दुबई कार्यालय में रखवा दिया.
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमने जानबूझकर ACC अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के एक वरिष्ठ नेता हैं, उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि वे ट्रॉफी और मेडल अपने पास रख सकते हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्पोर्ट्समैनशिप जैसा व्यवहार है."
BCCI ने नकवी को आधिकारिक ईमेल भेजकर ट्रॉफी वापस करने की मांग की है. सैकिया ने बताया कि अगर नकवी की ओर से कोई जवाब नहीं आया, तो BCCI इस मामले को ICC के सामने ले जाएगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि भारतीय कप्तान को ट्रॉफी लेने के लिए दुबई जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह ट्रॉफी फाइनल के बाद ही भारत को दी जानी चाहिए थी.
मोहसिन नकवी ने ACC के अन्य सदस्य बोर्डों से माफी तो मांगी लेकिन उन्होंने ट्रॉफी वापस करने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि अगर भारतीय टीम को ट्रॉफी चाहिए, तो उनके कप्तान को दुबई में ACC मुख्यालय आकर इसे लेना होगा. BCCI ने इस शर्त को सिरे से खारिज कर दिया और इसे अनुचित बताया. यह विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर पहले से मौजूद तनाव को और बढ़ाने वाला साबित हुआ है.