menu-icon
India Daily

PAK vs SA: पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट लेकर केशव महाराज ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले स्पिनर

PAK vs SA, Keshav Maharaj 7 Wicket Haul: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है और वे खास कारनामा करने वाले अफ्रीका के पहले स्पिनर बन गए हैं.

Keshav Maharaj
Courtesy: X

PAK vs SA, Keshav Maharaj 7 Wicket Haul: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. चोट से वापसी करने वाले महाराज ने पहली पारी में 7 विकेट झटके और पाकिस्तान को 333 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने न केवल एक नया रिकॉर्ड बनाया बल्कि दक्षिण अफ्रीका के लिए इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया.

मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने 259/5 का स्कोर बनाया था और लग रहा था कि वे मजबूत स्थिति में हैं. लेकिन दूसरे दिन के पहले सत्र में ही केशव महाराज ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया. पाकिस्तान के बल्लेबाज सलमान आगा और साउद शकील ने दिन की शुरुआत अच्छी की, लेकिन महाराज ने दोनों को आउट कर पाकिस्तान का स्कोर 316/5 से 333 पर लाकर पारी समेट दी. दूसरे दिन गिरे सभी पांच विकेट महाराज के नाम रहे, जबकि पहले दिन भी उन्होंने दो विकेट लिए थे.

केशव महाराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

महाराज ने 7/102 के आंकड़े के साथ पाकिस्तान में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पॉल एडम्स के नाम था, जिन्होंने 2003 में लाहौर टेस्ट में 7/128 लिया था. महाराज का यह प्रदर्शन न केवल रावलपिंडी में, बल्कि पूरे पाकिस्तान में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए सबसे बेहतरीन रहा.

पाकिस्तान में दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े-

  • केशव महाराज- 7/102 (रावलपिंडी, 2025)
  • पॉल एडम्स- 7/128 (लाहौर, 2003)
  • शॉन पोलक- 6/78 (फैसलाबाद, 2003)
  • सेनुरन मुथुस्वामी- 6/117 (लाहौर, 2025)
  • शॉन पोलक- 5/37 (फैसलाबाद, 1997)

एशिया में 50 विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर

केशव महाराज ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे एशिया (बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और यूएई) में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर बन गए हैं. इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन के बाद एशिया में दो बार सात विकेट लेने वाले दूसरे गैर-एशियाई गेंदबाज बने. महाराज ने इससे पहले 2018 में कोलंबो टेस्ट में 9/129 का शानदार प्रदर्शन किया था.