menu-icon
India Daily

BCCI ने कंफर्म की ऋषभ पंत की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सौंपी कप्तानी की जिम्मेदारी

Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वे क्रिकेट से दूर हो गए थे लेकिन अब वापसी करने वाले हैं. पंत साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Rishabh Pant
Courtesy: @BCCI

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैंस के लिए खुशखबरी दी है. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द ही मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पैर में चोट लगने के बाद पंत अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. BCCI ने उन्हें साउथ अफ्रीका A के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया A टीम का कप्तान नियुक्त किया है. यह सीरीज 30 अक्टूबर से शुरू होगी और भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले एक अहम अभ्यास साबित होगी.

जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर गेंद पंत के पैर पर लगी थी, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस में मैदान से बाहर ले जाया गया था. जांच में उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी. इसके बावजूद पंत ने हिम्मत नहीं हारी और पहली पारी में वापस आकर शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. अब पूरी तरह ठीक होने के बाद पंत मैदान पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं.

इंडिया A के कप्तान बने ऋषभ पंत

BCCI ने साउथ अफ्रीका A के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया A की दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की है. दोनों ही मैच BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे. पहले मैच में पंत के साथ साई सुदर्शन, एन जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार जैसे युवा खिलाड़ी होंगे. वहीं दूसरे मैच में केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल होंगे. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी

यह चार दिवसीय मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अहम अभ्यास माने जा रहे हैं. साउथ अफ्रीका मौजूदा विश्व चैंपियन है और भारतीय टीम इस सीरीज में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. 

दोनों मैचों के लिए इंडिया A का स्क्वाड

पहला चार दिवसीय मैच: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सरंश जैन.

दूसरा चार दिवसीय मैच: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.