menu-icon
India Daily

T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ बांग्लादेश, इस टीम की हुई एंट्री!

सूत्रों के अनुसार ICC ने शनिवार को एक लेटर के जरिए बांग्लादेश को बताया कि आने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ बांग्लादेश, इस टीम की हुई एंट्री!
Courtesy: X

नई दिल्लीः क्रिकेट की दुनिया में आज एक ऐसा भूचाल आया है जिसने खेल और राजनीति के बीच की लकीर को और गहरा कर दिया है. ICC ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में अब बांग्लादेश की टीम नजर नहीं आएगी. उनकी जगह स्कॉटलैंड को मुख्य टूर्नामेंट में शामिल कर लिया गया है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पिछले कई दिनों से भारत में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच किसी श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा था. हालांकि, ICC ने यह साफ कर दिया था कि भारत में खिलाड़ियों के लिए कोई खतरा नहीं है. शुक्रवार को दुबई में जय शाह की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया कि अगर बांग्लादेश को भारत आने में आपत्ति है, तो उनकी जगह दूसरी टीम को मौका दिया जाएगा.

 

स्कॉटलैंड के लिए खुला दरवाजा

यूरोपीय क्वालिफायर में नीदरलैंड और इटली से पिछड़ने के बाद स्कॉटलैंड की उम्मीदें खत्म हो गई थीं, लेकिन ICC रैंकिंग ने उन्हें जीवनदान दे दिया. स्कॉटलैंड अब ग्रुपC में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल के साथ भिड़ेगा. स्कॉटलैंड का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा.

पाकिस्तान हुआ गुस्सा

इस फैसले के आते ही एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया की बारी नाकामी है ये, भारत पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी के लिए नहीं आया हमारा बांग्लादेश भारत नहीं झराहा, समुद्र तट पर राखी मैच…, भारत को शर्म आनी चाहिए. वहीं बांग्लादेश के फैन ने बोला कि बांग्लादेश ने पहले दिन से ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया, या तो श्रीलंका, या कोई विश्व कप नहीं. बांग्लादेश पर गर्व है.

बांग्लादेश को भुगतनी पड़ेगी ये सजा

  • आईसीसी के राजस्व को 240 करोड़ का नुकसान.
  • ब्रॉडकास्टर का नुकसान.
  • प्रायोजन हानि.
  • बोर्ड की आय लगभग 60% या उससे भी अधिक गिर गई.
  • भारत अगस्त-सितंबर में बांग्लादेश का दौरा नहीं कर सकता है, जो अन्य देशों के खिलाफ 10 द्विपक्षीय मैचों के बराबर है.