नई दिल्लीः क्रिकेट की दुनिया में आज एक ऐसा भूचाल आया है जिसने खेल और राजनीति के बीच की लकीर को और गहरा कर दिया है. ICC ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में अब बांग्लादेश की टीम नजर नहीं आएगी. उनकी जगह स्कॉटलैंड को मुख्य टूर्नामेंट में शामिल कर लिया गया है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पिछले कई दिनों से भारत में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच किसी श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा था. हालांकि, ICC ने यह साफ कर दिया था कि भारत में खिलाड़ियों के लिए कोई खतरा नहीं है. शुक्रवार को दुबई में जय शाह की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया कि अगर बांग्लादेश को भारत आने में आपत्ति है, तो उनकी जगह दूसरी टीम को मौका दिया जाएगा.
🚨 SCOTLAND HAVE REPLACED BANGLADESH IN THE 2026 T20 WORLD CUP. 🚨
- Scotland will be placed in Group C with England, West Indies, Italy and Nepal. (Cricbuzz). pic.twitter.com/gWjBHzhe7A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2026
यूरोपीय क्वालिफायर में नीदरलैंड और इटली से पिछड़ने के बाद स्कॉटलैंड की उम्मीदें खत्म हो गई थीं, लेकिन ICC रैंकिंग ने उन्हें जीवनदान दे दिया. स्कॉटलैंड अब ग्रुपC में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल के साथ भिड़ेगा. स्कॉटलैंड का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा.
इस फैसले के आते ही एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया की बारी नाकामी है ये, भारत पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी के लिए नहीं आया हमारा बांग्लादेश भारत नहीं झराहा, समुद्र तट पर राखी मैच…, भारत को शर्म आनी चाहिए. वहीं बांग्लादेश के फैन ने बोला कि बांग्लादेश ने पहले दिन से ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया, या तो श्रीलंका, या कोई विश्व कप नहीं. बांग्लादेश पर गर्व है.