Asian Games 2023: भारत ने अब तक जीते हैं किस इवेंट में कितने पदक, जानिए इंडिया है कौन से स्थान पर
Asian Games 2023 Medal Tally: एशियाई खेलों में भारत का गौरवशाली प्रदर्शन, 26 सितंबर को घुड़सवारी और सेलिंग में 3 मेडल हासिल किए. 41 साल बाद घुड़सवारी में स्वर्ण, सेलिंग में नेहा ठाकुर का रजत और ईबाद अली का कांस्य. पढ़ें पूरी खबर.
Asian Games 2023 Indian Medals: एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए 26 सितंबर का दिन काफी बेहतर रहा जहां नौकायन में नेहा ठाकुर ने इवेंट का पहला मेडल दिलाया. फिर भारत ने एशियाई खेलों में 41 साल बाद घुड़सवारी में स्वर्ण मेडल जीता.
भारत की घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने मंगलवार को एशियाई खेलों में स्वर्ण मेडल जीतकर 41 साल का इंतजार खत्म किया. यह भारत का 14वां मेडल था, जिसने उसे मेडल तालिका में हांगकांग से पीछे रखा.
इससे पहले, भारत ने 17 साल की नेहा ठाकुर द्वारा सेलिंग में लड़कियों की डिंगी आईएलसीए 4 इवेंट में रजत मेडल जीतने के बाद अपना 12वां मेडल जीता था. इसके बाद भारत ने पुरुषों के विंडसर्फर आरएस-एक्स में ईबाद अली के कांस्य मेडल जीतने के बाद सेलिंग में अपना दूसरा मेडल जीता.
26 सितंबर तक, भारत ने 14 मेडल जीते हैं - तीन स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य.