WhatsApp एक ऐसी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है. इसके जरिए लोग एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. यह जितना मददगार है उतना ही खतरनाक भी है. बता दें कि WhatsApp ग्रुप भारत में लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी के लिए चिंता का विषया बनता जा रहा है. यहां पर लोग गुमराह करने, उकसाने और किसी की इमेज को गिराने का काम करते हैं.
वैसे तो यूजर्स की जानकारी और मैसेजेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं लेकिन अगर इस तरह का कोई मैसेज देखा जाता है जो समाज में गलत अफवाह फैलाने का काम कर रहा है तो ऐसे मैसेज के ओरिजिनल सेंडर को खोजा जाता है. फिर इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही जेल भी भेजा जा सकता है.
अगर पुलिस चाहे तो आपका नाम, आईपी पता, मोबाइल नंबर, लोकेशन, मोबाइल नेटवर्क और आपके मोबाइल हैंडसेट आदि का पता लगा सकती है. पुलिस को यह भी पता चल जाएगा कि आप किससे, कितनी देर और किस समय चैट कर रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर गलत अफवाह फैलाने वाले को सजा दिलाने में WhatsApp को भी पुलिस का साथ देना होगा.
अगर किए ये 9 काम तो पहुंच जाएंगे जेल:
- अगर कोई ग्रुप मेंबर गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देता पाया गया तो WhatsApp ग्रुप एडमिन को ट्रैक किया जा सकता है और जेल भेजा जा सकता है.
- WhatsApp पर अश्लील क्लिप, खासकर बच्चों की गंदी फोटोज या अश्लील कंटेंट शेयर करने पर आपको गिरफ्तार किया जा सकता है.
- WhatsApp ग्रुप पर ऐसे वीडियो शेयर करने पर जिसमें किसी के साथ छेड़छाड़ की रही है या फिर किसी की मॉर्फ्ड फोटोज शेयर करने पर गिरफ्तारी हो सकती है.
- अगर कोई महिला WhatsApp पर हैरेसमेंट की शिकायत करती है तो पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है.
- अगर किसी ने किसी और के नाम से WhatsApp अकाउंट बनाया है या फिर उसकी कॉपी की है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.
- किसी भी धर्म या पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाने के लिए नफरत भरे मैसेज शेयर करने या फैलाने पर गिरफ्तारी हो सकती है.
- संवेदनशील विषयों पर फर्जी खबरें फैलाने या हिंसा भड़काने की कोशिश करना आपको परेशानी में डाल सकता है.
- लोगों को ड्रग्स बेचने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करना भी जेल पहुंचा सकता है.
- हिडन कैमरा के जरिए शूट की गई है किसी की अश्लील वीडियो को शेयर करने या किसी की जासूस करने पर गिरफ्तार किया जा सकता है.