menu-icon
India Daily

अब कक्षा 3 से 12 तक के बच्चे पढ़ेंगे 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी, NCERT की टेक्स्टबुक में शामिल होगा सिलेबस

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) इस ऑपरेशन पर एक विशेष शिक्षण मॉड्यूल तैयार कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार यह मॉड्यूल दो भागों में होगा- पहला कक्षा 3 से 8 के लिए और दूसरा कक्षा 9 से 12 के लिए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Operation Sindoor will be included in NCERT syllabus

भारत की रक्षा रणनीति और कूटनीतिक प्रतिक्रिया को प्रदर्शित करने वाला ऑपरेशन सिंदूर अब कक्षा 3 से 12 तक की एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा बनेगा. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) इस ऑपरेशन पर एक विशेष शिक्षण मॉड्यूल तैयार कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार यह मॉड्यूल दो भागों में होगा- पहला कक्षा 3 से 8 के लिए और दूसरा कक्षा 9 से 12 के लिए.

आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई

मई 2025 में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 लोगों की उनके परिवारों के सामने हत्या कर दी गई थी. एनसीईआरटी का यह मॉड्यूल 8 से 10 पृष्ठों का होगा, जो पहलगाम हमले के जवाब में भारत की सैन्य रणनीति पर केंद्रित होगा. पीटीआई के सूत्रों ने बताया, “इसका उद्देश्य छात्रों को यह समझाना है कि राष्ट्र आतंकी खतरों का जवाब कैसे देते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा में रक्षा, कूटनीति और मंत्रालयों के बीच समन्वय की क्या भूमिका है.”

संसद में होगी चर्चा

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के चालू मानसून सत्र में सोमवार से चर्चा शुरू होगी, जिससे सत्र में रुकावटें समाप्त होंगी. विपक्ष ने सत्र के पहले दिन इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी. केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह और एस जयशंकर के 16 घंटे की बहस में हिस्सा लेने की संभावना है, जो तीन दिनों तक चलेगी. यह मॉड्यूल और चर्चा छात्रों और जनता में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगे. शैक्षिक और सामाजिक महत्वयह मॉड्यूल न केवल छात्रों को भारत की रक्षा नीतियों से परिचित कराएगा, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ देश की दृढ़ता को भी रेखांकित करेगा.