menu-icon
India Daily

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, महुआ से निर्दलीय लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, किसके लिए बनेंगे खतरा?

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ऐलान किया कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से मैदान में उतरेंगे.

garima
Edited By: Garima Singh
Tej Pratap Yadav Contest From Mahua seat
Courtesy: x

Tej Pratap Yadav Contest From Mahua seat: बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ऐलान किया कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से मैदान में उतरेंगे. यह घोषणा तब आई है, जब पिछले महीने उन्हें राजद से निष्कासित कर दिया गया था. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई राजनीतिक राह की शुरुआत की और अपने विरोधियों पर तीखा हमला बोला.

तेज प्रताप यादव को पिछले महीने राजद से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. यह कार्रवाई तब हुई, जब उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया. हालांकि, बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. इस घटना ने बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी थी. तेज प्रताप ने अपने निष्कासन को पार्टी के कुछ नेताओं की साजिश करार दिया और कहा, "मैं डरने वालों में से नहीं हूं...मैं स्थिति का सामना करूंगा...मैं उन 4-5 लोगों के नाम उजागर करूंगा जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया है."

महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान

शनिवार को तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, "हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे; यहां कई विरोधी हैं, उन्हें खुजली होने लगी है." यह बयान उनके आत्मविश्वास और विरोधियों को जवाब देने की उनकी रणनीति को दर्शाता है. तेज प्रताप ने यह भी दावा किया कि बिहार की जनता उनके स्वभाव को अच्छी तरह जानती है और उनके साथ खड़ी रहेगी.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

तेज प्रताप ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, "टीम तेजप्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है... इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे." उन्होंने आगे कहा कि जिस भी दल की सरकार बने, अगर वह युवाओं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करेगी, तो वह उनके साथ पूरी ताकत से खड़े रहेंगे. यह बयान उनकी नई राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

साजिश का आरोप, जनता से मांगा न्याय

तेज प्रताप ने राजद के कुछ नेताओं पर साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने देखा है कि कैसे राजद के कुछ लोगों की वजह से मुझे पार्टी से निकाल दिया गया. जनता मेरे स्वभाव को जानती है. मेरे स्वभाव का फायदा उठाकर कुछ 4-5 लोगों ने ऐसा किया है. अब मैं न्याय मांगने जनता के बीच जाऊंगा." यह बयान उनकी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत का संकेत देता है.

बिहार की सियासत में नया मोड़

तेज प्रताप का यह ऐलान बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है. उनकी नई रणनीति और महुआ से चुनाव लड़ने का फैसला न केवल राजद बल्कि अन्य दलों के लिए भी चुनौती पेश कर सकता है. बिहार की जनता अब इस बात पर नजर रखेगी कि तेज प्रताप अपनी नई राजनीतिक पारी में कितना प्रभाव छोड़ पाते हैं.