नई दिल्ली : चीन के हांग्जों में आयोजित हो रहे 19वे एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम भी इस बार शामिल होने वाली है. 23 सितंबर से शुरू होने वाले इस खेल का समापन 8 अक्टूबर को होगा. जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमप्रीत कौर कर रही हैं. वहीं पुरुष क्रिकेट टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. महिला टीम की ओर से टीम को तो भेजा गया है लेकिन पुरुष टीम की ओर से कई अनुभवी खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने भरोसा जताया है. इन सभी मैचों को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
एक ही मैदान पर होंगे सभी मुकाबले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशियाई खेलों में क्रिकेट के सभी 32 मैच एक ही मैदान पर खेले जाएंगे. महिला स्पर्धा में जहां 14 मैच खेल जाएंगे वहीं पुरुष स्पर्धा में 18 मैच खेले जाने हैं. यह सभी मुकाबले झेजियागं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पिंगफेग क्रिकेट मैदान पर खेले जाएंगे. महिला वर्ग में कुल 14 टीमें भाग लेंगी वहीं पुरुष वर्ग में कुल 18 टीमों के बीच मुकाबला होगा.
एशियाई खेल 2023 क्रिकेट शेड्यूल (महिला)
एशियाई खेल 2023 के लिए महिला क्रिकेट का यह पूरा शेड्यूल है.
तारीख समय सत्र घर बनाम बाहर गोल
19 सितम्बर 2023 सुबह के 09:30 CKT01 हांगकांग बनाम चीन राउंड 1
19 सितम्बर 2023 शाम के 2:30 CKT02 नेपाल बनाम सिंगापुर राउंड 1
20 सितंबर 2023 सुबह के 09:30 CKT03 इंडोनेशिया बनाम मलेशिया राउंड 1
20 सितंबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी04 मैच 1 का विजेता बनाम मैच 2 का विजेता राउंड 1
21 सितंबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी05 यूएई बनाम भूटान राउंड 1
21 सितंबर 2023 शाम के 2:30 CKT06 थाईलैंड बनाम ओमान राउंड 1
22 सितंबर 2023 सुबह के 09:30 CKT07 भारत बनाम मैच 4 का विजेता QF1
22 सितंबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी08 पाकिस्तान बनाम मैच 3 का विजेता QF2
24 सितंबर 2023 सुबह के 09:30 CKT09 तीसरा बनाम मैच 4 का विजेता QF3
24 सितंबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी10 चौथा बनाम मैच 5 का विजेता QF4
25 सितंबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी11 QF1 बनाम QF2 का विजेता SF1
25 सितंबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी12 QF3 बनाम QF4 का विजेता SF2
26 सितंबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी13 SF1 बनाम SF2 का हारने वाला 3/4
26 सितंबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी 14 SF1 बनाम SF2 का विजेता अंतिम
एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा और अनुषा बरेड्डी
स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक और पूजा वस्त्राकर
एशियाई खेल 2023 क्रिकेट शेड्यूल (पुरुष)
एशियाई खेल 2023 के लिए पुरुष क्रिकेट का यह पूरा शेड्यूल है.
तारीख समय सत्र घर बनाम बाहर गोल
28 सितंबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी15 ओमान बनाम सऊदी अरब राउंड 1
28 सितंबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी16 हांगकांग बनाम सिंगापुर राउंड 1
29 सितंबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी17 मलेशिया बनाम बहरीन राउंड 1
29 सितंबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी18 नेपाल बनाम इंडोनेशिया राउंड 1
30 सितंबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी19 कतर बनाम कुवैत राउंड 1
30 सितंबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी20 यूएई बनाम भूटान राउंड 1
1 अक्टूबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी21 अफगानिस्तान बनाम चीन राउंड 1
1 अक्टूबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी22 मैच 1 का विजेता बनाम मैच 2 का विजेता राउंड 1
2 अक्टूबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी23 मैच 4 का विजेता बनाम मैच 3 का विजेता राउंड 1
2 अक्टूबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी24 मैच 5 का विजेता बनाम मैच 6 का विजेता राउंड 1
4 अक्टूबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी25 पाकिस्तान बनाम मैच 8 का विजेता QF1
4 अक्टूबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी26 श्रीलंका बनाम मैच 9 का विजेता QF2
5 अक्टूबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी27 बांग्लादेश बनाम मैच 10 का विजेता QF3
5 अक्टूबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी 28 भारत बनाम मैच 7 का विजेता QF4
6 अक्टूबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी 29 M11 बनाम M12 का विजेता SF1
6 अक्टूबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी 30 M13 बनाम M14 का विजेता SF2
7 अक्टूबर 2023 सुबह के 09:30 सीकेटी 31 SF1 का हारने वाला बनाम SF2 का हारने वाला 3/4
7 अक्टूबर 2023 शाम के 2:30 सीकेटी 32 SF1 का विजेता बनाम SF2 का विजेता अंतिम
एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी और शिवम दुबे.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन
इसे भी पढे़ं- Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत की ओर से 634 खिलाड़ी पेश करेंगे चुनौती, पढ़ें और जाने उनके नाम और खेल