menu-icon
India Daily

बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ खरीदें Lenovo Idea Tab, कीमत बजट में

Lenovo Idea Tab Sale: नया टैबलेट खरीदना है तो, यहां हम आपको लेनोवे आइडिया टैब के बारे में बता रहे हैं. यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lenovo Idea Tab Sale
Courtesy: Lenovo

Lenovo Idea Tab Sale: अगर आप टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Lenovo Idea Tab आपके लिए बढ़िया विकल्प रहेगा. इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 8GB रैम के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें 2.5K रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही 7400 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला क्वाड स्पीकर यूनिट है.

Lenovo Idea Tab की कीमत: इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. यह वाई-फाई कनेक्टिविटी और लेनोवो टैब पैन के साथ आता है. वहीं, इसके 5G कनेक्टिविटी और पैन वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. यह टैबलेट फिलहाल देश में लेनोवो इंडिया वेबसाइट और अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसे लूना ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है. 

लेनोवो आइडिया टैब के फीचर्स: 

यह ZUI 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इसमें 11 इंच का 2.5K डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600x2560 है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. साथ ही पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. यह टैबलेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है. इसमें 256 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह डॉल्बी एटमॉस ट्यूनिंग वाले क्वाड स्पीकर के साथ आता है. 

कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac और ब्लूटूथ 5.2 जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसमें गूगल सर्कल टू सर्च जैसा एआई फीचर दिया गया है. इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7040 एमएएच की बैटरी दी गई है. एक बार के चार्ज में यह 12 घंटे का प्लेटैक टाइम देती है. इसमें ऑप्शनल कीबोर्ड, लेनोवो टैब पेन और लेनोवो टैब पेन प्लस शामिल है. इन्हें अलग से खरीदा जा सकेगा.